Haryana: तीन राज्यों में BJP की बड़ी जीत के बाद क्या JJP से टूट जाएगा गठबंधन? जानें- क्या बोले CM खट्टर?
Haryana Assembly Election 2024: एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को जीत मिली है. इसके बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है. ऐसे में बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं.
Haryana News: बीजेपी (BJP) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है. इसको लेकर हरियाणा बीजेपी भी गदगद दिखाई दे रही है. प्रदेश बीजेपी के नेताओं की तरफ से लोकसभा और 2024 में होने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की फिर से सरकार बनने का दावा किया जा रहा है. इसी बीच राजनीतिक गलियारों में एक और खबर चर्चा का विषय बनी है.
दरअसल, अब राजनीतिक गलियारों में बातें चल रही हैं कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद क्या हरियाणा में बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी या फिर जननायक जनता पार्टी के साथ उसका गठबंधन बना रहेगा. इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद प्रदेश में जेजेपी के साथ गठबंधन के सवाल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह नीतिगत मामला है और सही समय आने पर फैसला किया जाएगा.
लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव पर भी बोले खट्टर?
लोकसभा चुनाव के साथ राज्य विधानसभा चुनाव कराने की संभावना के संबंध में एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अगर केंद्रीय चुनाव समिति और चुनाव आयोग निर्णय लेता है, तो राज्य पहले से ही लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव कराने के पक्ष में है, बीजेपी जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंच रही है.
‘2024 के चुनावों पर दिखेगा असर’
वहीं सीएम खट्टर ने कहा, "अगर कांग्रेस कह रही है कि इन नतीजों का असर 2024 के चुनाव में दिखेगा, तो मैं भी कहता हूं कि असर होगा. इन चुनावी नतीजों के लिए कई कारण गिनाए जा सकते हैं, लेकिन जनता ने केंद्र सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई है. लोगों ने भी घोषणापत्र पर भरोसा किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हरियाणा में अंत्योदय की भावना के साथ अंतिम व्यक्ति तक परिणाम पहुंचाने का काम कर रही है. विकसित भारत संकल्प यात्रा का संकल्प जारी है, उन लोगों के मुद्दों को संबोधित करते हुए जिन्हें योजनाओं से लाभ नहीं मिला है. कांग्रेस ने देश के विकास के बारे में सोचा भी नहीं है.