Punjab Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला गठबंधन विधानसभा चुनाव जीतता है तो माफिया और नशीले पदार्थों से मुक्त एक ‘‘नया’’ पंजाब बनाया जाएगा और राज्य को विकास के रास्ते पर लाया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के लिए सत्ता लोगों की सेवा का माध्यम है.
1984 के सिख विरोधी दंगों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस पर साधा निशाना
बलाचौर और रूपनगर में चुनावी सभाओं के दौरान नड्डा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि दंगों में कांग्रेस सदस्य शामिल थे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उनके हाथ खून से रंगे थे, उन्होंने मानवता को शर्मसार कर दिया. कांग्रेस ने स्वतंत्र भारत में ऐसी स्थिति पैदा कर दी, जहां एक भाई दूसरे भाई के खिलाफ खड़ा हो गया.
'समय की कसौटी पर भाजपा खरी उतरी है'
उन्होंने आरोप लगाया कि 30 साल तक कांग्रेस ने कुछ नहीं किया और 2014 में नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद एक एसआईटी का गठन किया गया और ‘‘इन दंगों के दोषियों को सलाखों के पीछे डाल दिया गया.’ नड्डा ने कहा, मैं सिख भाइयों से पूछना चाहता हूं कि आपका शुभचिंतक कौन है?’’ उन्होंने कहा कि अगर समय की कसौटी पर खरी उतरी है तो वह भाजपा है और मतदाताओं से राज्य में भाजपा गठबंधन को सत्ता में लाने की अपील की, जहां 20 फरवरी को मतदान होना है.
भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींडसा के शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. नड्डा ने कहा, हम पंजाब को ड्रग्स और माफिया से मुक्त करेंगे. नड्डा ने कहा कि नशा पंजाब को दीमक की तरह खा रहा है. कई परिवार प्रभावित हुए हैं क्योंकि युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है.’’ अफसोस की बात है कि सरकार इस समस्या से बेपरवाह दिख रही है.
'हम 'नवा’ और सुरक्षित पंजाब बनाएंगे'
उन्होंने कहा, ‘‘जब रक्षक भागीदार बन जाएगा, तो क्या होगा?’’ भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘हम 'नवा’ और सुरक्षित पंजाब बनाएंगे. हमें यह ध्यान रखना होगा कि पंजाब पाकिस्तान के साथ करीब 600 किलोमीटर की सीमा साझा करता है. पाकिस्तान के इरादे नेक नहीं हैं. हर दूसरे दिन वे ड्रोन और ड्रग्स भेजते रहते हैं. अगर पंजाब ने हमें एक मौका दिया तो हम यहां विकास का नया अध्याय लिखेंगे. हम रोजगार के नए रास्ते पैदा करेंगे.
'आप ने ईमानदारी का मुखोटा पहन रखा है'
पंजाब में ‘‘आतंकवाद की आग लगाने’’ के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘आज भी, जिस तरह से वे व्यवहार कर रहे हैं, पंजाब समृद्ध नहीं हो सकता.’आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने बलाचौर से भाजपा उम्मीदवार अशोक बाथ की एक टिप्पणी का हवाला दिया, जिसमें आप पर ‘‘चुनाव टिकट बेचने’’ का आरोप लगाया गया था. भाजपा प्रमुख ने सवाल किया, ‘‘उन्होंने (आप) ईमानदारी का मुखौटा पहन रखा है.
देखिए, उन्होंने दिल्ली में क्या किया है. क्या आप ऐसे लोगों को यहां (सत्ता में) लाना चाहते हैं. पूर्व में आप के प्रतिद्वंद्वियों ने उस पर ‘‘अमीर और प्रभावशाली लोगों को टिकट बेचने’’ का आरोप लगाया था, जिसे पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया था. नड्डा ने नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों, विशेष रूप से गरीबों, वंचितों के कल्याण के लिए शुरू की गई कई पहल का जिक्र किया.
ये भी पढ़ें:-
UP Election: पहले चरण का चुनाव अहम क्यों? कौन बनेगा पश्चिमी यूपी का सिकंदर?