Punjab News: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की याचिका पर आज फिर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी. सिद्धू ने अपनी सुरक्षा में कटौती किए जाने पर पंजाब सरकार के खिलाफ याचिका दायर की थी. जिसपर हाईकोर्ट की तरफ से 28 अप्रैल को सुनवाई के दौरान सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था.
सिद्धू ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
आपको बता दें कि सिद्धू ने अपनी जान को खतरा बताते हुए याचिका के जरिए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. उनकी तरफ से कहा था कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है. रोडरेज मामले में जेल से बाहर आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा में सरकार ने कटौती कर दी थी. उनकी सिक्योरिटी जेड प्लस से वाई कर दी गई है. पहले सिद्धू के पास 25 कमांडो का काफिला होता था अब वाई सुरक्षा होने के बाद उनका काफिला 13 कमांडो का रह गया है.
सरकार पर साधा था निशाना
सुरक्षा में कटौती किए जाने पर सिद्धू ने पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा था, उन्होंने कहा था कि गैंगस्टर लॉरेंस द्वारा उन्हें धमकियां दी जाती है, ऐसे में पंजाब सरकार उनकी सुरक्षा में कटौती कर उन्हें सिद्धू मूसेवाला की तरह मरवाना चाहती है. मूसेवाला के साथ जो हुआ, वही आज दूसरे सिद्धू के साथ हो रहा है. सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने भी सुरक्षा में कटौती किए जाने पर सीएम भगवंत मान को जमकर घेरा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि उनके पति को अगर कुछ होता है तो इसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री जिम्मेदार होंगे.
सिद्धू के घर पर दिखा था संदिग्ध
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले सिद्धू के पटियाला वाले घर की छत पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया था. नौकर ने उसे देखकर जब आवाज लगाई तो वो भाग गया था. जिसके बाद सिद्धू ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.
यह भी पढ़ें: Aam Aaadmi Clinics: पंजाब को मिलेगी आम आदमी क्लीनिक की सौगात, सीएम मान 79 क्लीनिक्स का करेंगे लोकार्पण