Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले से एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. मानेसर के एक गांव से शुक्रवार को एक महिला का अधजला धड़ बरामद किया गया है. पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या की गई है. पुलिस के अनुसार, कुकडोला गांव निवासी उमेद सिंह ने उन्हें बताया कि पचगांव चौक से कासन गांव की ओर जाने वाली सड़क के किनारे उनके खेत में बने एक कमरे में क्षत-विक्षत धड़ मिला है. 


महिला के हत्या कर किए टुकड़े-टुकड़े
पुलिस ने बताया कि महिला के कटे हाथ, पैर और सिर की तलाश की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को मानेसर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 201 (साक्ष्य मिटाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. मानेसर थाने के पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है और शव को कमरे में जलाने का प्रयास किया गया.


शव को जलाने का प्रयास
कुकडोला गांव निवासी उमेद सिंह का कहना है कि पचगांव चौक से कासन गांव की ओर जाने वनाली सड़क पर 8 एकड़ जमीन लीज पर ली हुई है. उसी के अंदर यह कमरा बना हुआ है जहां से अधजला शव बरामद हुआ है. उमेद सिंह ने बताया कि उसके कमरे के पास कुछ लड़कियां पड़ी हुई थी जिससे शव को जलाने का प्रयास किया गया था. लेकिन शव पूरी तरफ जल नहीं पाया. जिस वजह से उस कैमरे से धुआं उठता देख उस खेत के नजदीक रहने वाले एक पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी. सूचना मिलने पर उन्हें लगा कि कैमरे के पास प्लास्टिक के पाइप पड़े है, शायद उनमें आग लग गई लेकिन उन्होंने जब मौके पर जाकर देखा तो इसके होश उड़ गए. एक अधजले शव के धड़ वहां पड़े हुए थे.  


यह भी पढ़ें: Punjab-Haryana Weather Today: हरियाणा-पंजाब में हल्की बारिश से गर्मी से मिली थोड़ी राहत, 25 अप्रैल से फिर तेजी से बढ़ने लगेगा तापमान