Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक महिला के बिजली के खंभे पर चढ़ने का मामला सामने आया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद में 56 वर्षीय महिला सोमवार को 60 फुट ऊंचे बिजली के खंभे पर चढ़ गई और आरोप लगाया कि उसके पति और बेटों को एक पूर्व पार्षद के भाइयों पर हमले के मामले में फंसाया जा रहा है. मामला फरीदाबाद के सेक्टर-29 बाईपास रोड के पास का बताया जा रहा है.
पति व बेटे के इंसाफ के लिए खंभे पर चढ़ी महिला
पूर्व पार्षद के भाइयों पर हमले के आरोपी की पत्नी सेक्टर-29 बाईपास रोड के पास बिजली के खंभे पर 40 फुट तक ऊपर पहुंच गई. लोगों ने जब महिला को टावर पर चढ़ते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जुट गई. पुलिस ने नीचे लाउडस्पीकर से महिला को नीचे उतरने की अपील की. कुछ पुलिसकर्मियों ने ऊपर चढ़ने का प्रयास किया तो महिला ने चुन्नी गले में डालकर आत्महत्या करने की बात कही. पुलिस का कहना है कि महिला मवई गांव में पूर्व पार्षद के भाइयों पर हुए हमले के मुख्य आरोपी की पत्नी है. उसने कहा कि उसके पति और बेटे को मामले में फंसाया जा रहा है और उसने खंभे से उतरने से मना कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की टीम की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद महिला को नीचे उतारा और उसका मेडिकल परीक्षण कराकर घर भेज दिया.
महिला के पति और बेटे पर दर्ज हत्या के प्रयास का मामला
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछली 21 मई को पूर्व मनोनीत पार्षद बिजेंद्र शर्मा के भाइयों से मारपीट के आरोप में सतवीर भाटी, उसके बेटों और अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. खेड़ी पुल थाने में सतबीर भाटी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद मामले की जांच सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी.
यह भी पढ़ें: Haryana: तेज रफ्तार कार बनी मासूम का काल, बाइक में उलझकर घसीटने से मौके पर हुई मौत, पिता घायल