Haryana: मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच सस्पेंड, 4 महीने से स्टेडियम जाने पर भी लगा बैन
Junior Woman Coach Suspended: मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच की स्टेडियम और जिम में एंट्री 4 महीने पहले ही बंद कर दी गई थी. अब महिला कोच को निलंबित कर दिया गया है.
![Haryana: मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच सस्पेंड, 4 महीने से स्टेडियम जाने पर भी लगा बैन woman coach who accused minister sandeep singh of sexual harassment suspended, Woman Coach Entry Ban In Stadium Haryana: मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच सस्पेंड, 4 महीने से स्टेडियम जाने पर भी लगा बैन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/15/74932aaeab115850ca383778b5c76f001692085511739743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा में पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह यौन उत्पीड़न मामले में नया मोड आया है. जिस महिला कोच ने मंत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे उसे खेल विभाग ने निलंबित कर दिया है. महिला कोच के निलंबन के आदेश खेल विभाग के निदेशक यशेंन्द्र ने जारी किए है. वहीं चार महीने से महिला कोच के स्टेडियम जाने पर रोक लगा रखी थी. जिसकी वजह से महिला कोच की प्रेक्टिस छूट गई है.
वहीं महिला कोच का कहना है कि मंत्री संदीप सिंह के दवाब में उसपर कार्रवाई की गई है लेकिन वो घबराने वाली नहीं, मंत्री के खिलाफ वो अपनी लड़ाई को जारी रखने वाली है.
16 अप्रैल से स्टेडियम जाने पर लगा था बैन
पंचकूला स्टेडियम में 16 अप्रैल से ही जूनियर महिला कोच की एंट्री बैन कर दी गई थी. खेल विभाग के सूत्रों की माने तो 12 अप्रैल को आईपीएस अधिकारी पंकज नैन का खेल विभाग से ट्रांसफर हो गया था. जिसके बाद नए अधिकारियों ने महिला कोच की स्टेडियम और जिम में एंट्री बंद कर दी थी. वहीं खेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महिला कोच की जान को खतरा बताया गया था, जिसकी वजह से स्टेडियम के खिलाड़ियों को भी खतरा हो सकता था, इस वजह से स्टेडियम और जिम में महिला कोच की एंट्री बंद की गई थी.
सीएम खट्टर के पास है खेल विभाग
मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खेल विभाग अपने पास रख लिया था. इसके बाद से ही सीएम खट्टर खेल विभाग से संबंधित सभी कार्य देख रहे हैं. इसके अलावा अभी तक इस केस को लेकर चार्जशीट दायर नहीं की गई है. इसके लिए तीन महीने की समय सीमा निर्धारित की गई थी. जबकि सात महीने बीत जाने के बाद भी चंडीगढ़ पुलिस चार्जशीट दायर नहीं कर पाई है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट भी इस मामले में संज्ञान ले चुका है और पुलिस को फटकार लगाकर मामले में देरी के लिए चंडीगढ़ पुलिस से जवाब मांग चुका है.
यह भी पढ़ें: Dera Sacha Sauda: 6 साल में पहली बार जेल से बाहर बर्थडे मना रहा राम रहीम, विवादों से बचने के लिए अपनाया यह तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)