Haryana News: हरियाणा के अंबाला छावनी में 25 वर्षीय एक महिला ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला की पहचान मोनो रानी के रूप में हुई है. वह अपने पति के साथ पिछले कुछ वर्षों से किराए के मकान में रह रही थी. उन्होंने बताया कि महिला ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल, उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है.


बहन घर पहुंची तो फंदे पर लटकी थी मोनो
पुलिस के अनुसार, महिला ने रविवार रात करीब नौ बजे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाली मोनो की बहन, किसी काम से जब उसके घर आई तो उसने अपनी बहन का शव फंदे पर लटका देखा. इसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी गई. 


उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी मृतका
मामले के जांच अधिकारी सहायक पुलिस उप निरीक्षक रघुबीर ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब उसके परिजनों ने शव को नीचे उतारा और चारपाई पर डाला. उन्होंने बताया कि इस संबंध में परिजनों से पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि मोनो का पति यहां खेल के सामान की दुकान पर काम करता है और उसके माता-पिता उत्तर प्रदेश में रहते हैं. 


8 साल पहले हुई थी महिला की शादी
मृतक मोनो रानी की करीब 8 साल पहले शादी हुई थी, उसके दो बच्चे भी है. मृतका अंबाला में अपने पति के साथ किराए के मकान में रह रही थी. परिजनों से पूछताछ के बाद अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस महिला के पति से भी पूछताछ में जुटी हुई है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया था. 


यह भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम में 2 अलग-अलग इलाकों में भभकी आग, कई झुग्गियां जलकर राख, 3 लोग झुलसे