हरियाणा के फर्रुखनगर में बच्चा चोर के शक में महिला की पिटाई, यह चीज चुराने बाजार आई थी
Gurugram News: पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया वह बाजार से बर्तन चोरी करने के इरादे से आई थी. वह पिछले काफी समय से बाजार से बर्तन और दूसरे सामान चोरी कर रही थी.
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के फर्रुखनगर में बच्चा चोरी के शक में कुछ लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट की. महिला बाजार में बर्तन चोरी करने आई थी. लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पीट दिया. इसके बाद कई घंटे तक लोगों ने उसे कब्जे में रखा, बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम सनीता बताया जा रहा है.
किस इरादे से बाजार गई थी महिला
फर्रुखनगर बाजार में सुनीता नाम की एक महिला बर्तन चोरी के इरादे से आई थी. इस दौरान कुछ लोगों को शक हुआ कि वह बच्चा चोरी करने आई है. इस शक में वहां मौजूद लोगों ने देखते ही देखते महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. काफी देर तक मारपीट करने के बाद महिला को पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस ने आरोपी महिला सुनीता के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया वह बाजार से बर्तन चोरी करने के इरादे से आई थी. वह पिछले काफी समय से बाजार से बर्तन और दूसरे सामान चोरी कर रही थी. लेकिन लोगों को इसके ऊपर बच्चा चोरी का कुछ शक हुआ. इसी के चलते इसके साथ मारपीट की गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
बच्चा चोरी का शक और मॉब लिंचिंग
देश के कई राज्यों से बच्चा चोरी की खबरें आती रहती हैं. कई बार इसको लेकर अफवाह भी फैला दी जाती है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे ही मैसेज वायरल हुए. देखते ही देखते यह अफवाह कई राज्यों में फैल गई थी. कई बार लोग इन अफवाहों को सच भी मान लेते हैं और शक के आधार पर लोगों की पिटाई भी कर देते हैं. इस तरह की घटनाओं में अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है. इसी तरह की एक वारदात में 16 अप्रैल 2020 को महाराष्ट्र के पालघर में दो साधु और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें
Liquid Carbon Dioxide Leaked: लुधियाना में ऑक्सीजन कंपनी में गैस लीकेज से हड़कंप, 5 मजदूर बेहोश