World Cancer Day Survey: आज विश्व कैंसर दिवस के मौके पर अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा इससे बचने के लिए जागरूता फैलायी जा रही है. ऐसे में अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन ने एक सर्व किया. इस सर्वे के अनुसार अधिक वजन वाले व्यक्तियों में कैंसर होने का खतरा होता है. ऐसे लोग जो जिनका वजन ज्याद उन्हें 13 तरह के कैंसर हो सकते हैं. वहीं सर्वे में अधिक वजन के मामले में चंडीगढ़ और पंजाब की महिलाएं देश में दूसरे और चौथे स्थान पर हैं. यह सर्व नेशनल फैमिली हेल्थ ने किया और बताया कि चंडीगढ़ में 44 फीसदी और पंजाब में 40 फीसदी महिलाओं का वजन जो तय सीमा है, उससे ज्यादा है.
सर्वे में क्या कहा गया?
इस सर्वे के अनुसार महिलाओं के अधिक वजन मामले में पुडुचेरी (46.3%) पहले स्थान पर, तीसरे स्थान पर दिल्ली (41.4%) है. इन महिलाओं का बॉडी मास इंडेक्स 25 से अधिक पाया गया. सीसीड़ी ने एक सर्वे किया जिसमें कैंसर पीड़ित 50 हजार लोगों का अध्ययन किया गया. इस सर्वे में कैंसर की वजह बड़े तौर पर मोटापा देखा गया. अध्ययन में बताया गया कि मोटापा की वजह से शरीर के सेल्स बढ़ने लगते हैं, मेटाबॉलिज्म का लेवल बदलने लगता है, शरीर में इंसुलिन बढ़ने लगता है और हॉर्मोन्स का बैलेंस बिगड़ने लगता है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ता है.
रिसर्च में कहा गया कि अधिक वजन वाले लोगों को ब्रेस्ट कैंसर, ब्रेन कैंसर, थायरॉइड कैंसर सहित 13 प्रकार के कैंसर हो सकते हैं. सिर्फ मोटापा ही नहीं, बल्कि सिगरेट, शराब का सेवन करने वालों को भी कैंसर हो सकता है. बता दें कि सीडीसी ने अपने रिसर्च में बताया कि दुनिया की आबादी का दो तिहाई मोटापे से जूझ रही है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि बच्चों में भी मोटापा का खतरा बढ़ रहा है. साथ ही यह भी खुलासा किया गया कि भारत में 22.9 फीसदी महिलाएं और 24 फीसदी पुरुष मोटापा के शिकार हैं.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस से निष्कासन के बाद परनीत कौर का बयान, बोलीं- 'पार्टी को पूरा अधिकार है वो चाहे जो करें'