Bajrang Punia: पहलवान बजरंग पूनिया ने NADA पर उठाए सवाल, 'एक्सपायर किट' का वीडियो किया शेयर
Bajrang Punia Video: भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने एक बार फिर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी सांसद पर साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया.
![Bajrang Punia: पहलवान बजरंग पूनिया ने NADA पर उठाए सवाल, 'एक्सपायर किट' का वीडियो किया शेयर wrestler Bajrang Punia shared video of NADA dope test kit accuses Brij Bhushan Sharan Singh of conspiracy ANN Bajrang Punia: पहलवान बजरंग पूनिया ने NADA पर उठाए सवाल, 'एक्सपायर किट' का वीडियो किया शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/4b2e2d4fc5b14db8dc82ed340bada40e1702490788932129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bajrang Punia Latest News: भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) की टीम पर सवाल खड़े किए हैं. बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है. वीडियो में पूनिया डॉक्टरों के पास भेजी गई टेस्ट किट को दिखा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि टेस्ट किट एक्सपायर हो चुकी है. ऐसे में पहलवानों का सही टेस्ट कैसे आएगा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का कैरियर बर्बाद किया जा रहा है.
नाडा की विश्वसनीयता पर बजरंग पूनिया ने उठाए सवाल
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर एक बार फिर उन्होंने हमला बोला. बजरंग पूनिया ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह अब पहलवानों को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहलवानों को मनाने और तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. बता दें कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के जंतर मंतर पर मोर्चा खोल दिया था. महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोप में घिरे बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी. जंतर मंतर पर धरना देनेवालों में बजरंग पूनिया भी शामिल थे.
सांसद बृजभूषण शरण पर साजिश रचने का लगाया आरोप
धरना समाप्त होने के बाद पहलवानों का कहना था कि बृजभूषण शरण के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी रहेगी. बजरंग पूनिया ने सभी खिलाड़ियों से जागरूक रहने की अपील की है. उन्होंने नाडा की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए. बजरंग पूनिया ने कहा कि मेरे पास डॉक्टरों की टीम थी. एक्सपायर टेस्ट किट से जूनियर खिलाड़ी का करियर बर्बाद हो सकता था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करते हुए बजरंग पूनिया ने लिखा कि कृपया डोपिंग से संबंधित अधिकारों और प्रक्रिया के बारे में जागरूक रहें. उन्होंने वीडियो दिखाते हुए बेहद सावधानी बरतने का भी अनुरोध किया. बजरंग पूनिया ने कहा कि नाडा एक बार करप्शन में फंस चुका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)