Haryana News: हरियाणा के झज्जर जिले में किसान संगठन पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरे हुए है. किसानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और खिलाड़ियों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की मांग की जा रही है. ऑल इंडिया खेत मजदूर संगठन से जुड़े लोगों ने भी झज्जर शहर में प्रदर्शन किया. किसान संगठनों ने हरियाणा की बीजेपी सरकार को भी घेरा है. साथ ही जूनियर महिला कोच द्वारा मंत्री संदीप सिंह पर लगाए आरोपों पर कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार गिरफ्तार करने की मांग भी की गई है.  


सड़कों पर उतरे किसान संगठन
एक तरफ जहां विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता इस मामले को लेकर सरकार को घेर रहे हैं, वहीं अब किसानों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. झज्जर में विभिन्न किसान संगठनों ने सरकार को जमकर घेरा. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.


किसानों के समर्थन में एकजुट हुई कांग्रेस
पहलवानों के समर्थन में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी एकजुट नजर आ रही है. बुधवार को कांग्रेस विधायक दल बैठक बुलाकर उसमें पहलवानों पर अत्याचारों की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया. इस दौरान कांग्रेस के 27 से 30 विधायक बैठक में शामिल हुए. बैठक के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया सरकार उन खिलाड़ियों का अपमान कर रही है. हरियाणा की बेटियों ने मेडल जीतकर विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है लेकिन अब सरकार उनका गौरव तोड़ने में लगी हुई है. 


राज्यसभा सांसद ने सरकार को घेरा
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी पहलवानों के मुददे पर सरकार को घेरते नजर आए उन्होंने कहा कि अगर इस देश में न्याय नहीं होगा तो ऐसे में कौन अपनी बहन-बेटी को कौन प्रेक्टिस के लिए भेजेगा? उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने खेलो को लेकर एक प्रोत्साहन का वातावरण बनाया गया था जिसे अब खत्म किया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: Punjab: अवैध कब्जाधारियों पर अब कसेगा कानून का शिकंजा, सीएम मान का अल्टीमेटम खत्म, आज से होगी कार्रवाई