Haryana News: नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी यानी NADA ने रेसलर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि पूनिया ने नेशनल ट्रायल्स के लिए डोप सैंपल नहीं दिया था. इस पर पूनिया का कहना है कि उन्होंने कभी भी सैंपल देने से इनकार नहीं किया था. वहीं, अब इस मामले में एक अन्य रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का बयान आया है. विनेश ने पूनिया के समर्थन में ट्वीट करते हुए इशारों-इशारों में आरोप लगाया है कि पूनिया को परेशान किया जा रहा है.
बजरंग पूनिया का कहना है कि उन्हें डोप टेस्ट के लिए एक्सपायरी डेट की किट दी गई थी. उन्होंने कहा कि पहले नाडा एक्सपायरी किट के बारे में जवाब दे और फिर डोप टेस्ट ले. पूनिया ने यह भी कहा है कि उनके वकील नाडा की चिट्ठी का जवाब देंगे.
पूनिया ने लगाए गंभीर आरोप
पूनिया ने एक वीडियो भी 'एक्स' पर पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने बताया, ''मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए ख़बर आ रही है उसके लिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ !!! मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को sample देने से इनकार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा sample लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की उसका जवाब दे दीजिये और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए. मेरे वकील विदुष सिंघनिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे.''
WADA के कहने पर बंजरग को भेजा गया नोटिस
बजरंग पूनिया के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए विनेश फोगाट ने लिखा है कि ''सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं.'' उधर, बजरंग पूनिया से नाडा ने मार्च में डोप टेस्ट के सैंपल मांगे थे लेकिन आरोप है कि पूनिया ने सैंपल देने से इनकार कर दिया था. नाडा को वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी को जानकारी देनी था कि रेस्लर ने सैंपल क्यों नहीं दिया. वाडा ने नाडा से कहा कि वह खिलाड़ी को नोटिस जारी कर पूछे कि उसने सैंपल देने से क्यों इनकार किया.
ये भी पढ़ें- अरविंदर सिंह लवली के BJP में शामिल होने पर बोले CM नायब सिंह सैनी, ‘इतना खर्चा करके इज्जत भी ना...’