Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह के खिलाफ 7 के बयान दर्ज, 19 समर्थन में, गिरफ्तारी न होने के ये हैं 3 बड़े कारण
Wrestlers Protest News: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी का रास्ता अभी साफ होता नजर नहीं आ रहा है. वहीं अब तक 19 लोग बृजभूषण सिंह के समर्थन में आ चुके हैं.
Haryana News: यौन शोषण के मामले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ 7 लोगों के बयान दर्ज हुए हैं. जबकि 19 लोग बृजभूषण सिंह के समर्थन में आए हैं. आपको बता दें कि 6 महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. वहीं जांच के लिए पुलिस पीड़िता को अपने साथ कुश्ती संघ के कार्यालय में लेकर गई तो वहां भी छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला. इसके अलावा पीड़िता की तरफ से पुलिस को 5 फोटो और एक पेन ड्राइव दी गई है, लेकिन पुलिस की तरफ से अब भी आरोप साबित होने की स्थिति साफ नहीं दिख रही है.
बृजभूषण की गिरफ्तारी न होने के कारण
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की अभी गिरफ्तारी होती नहीं दिख रही है. जिसकी वजह तो है पॉक्सो एक्ट में नाबालिग की तरफ से बयान का बदलना. दूसरा कारण है नाबालिग पहलवान के आयु प्रमाण पत्र में गड़बड़ी का मिलना. और तीसरा कारण है पुलिस के बुलाने पर बृजभूषण शरण सिंह हर बार पेश होकर जांच से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराते रहे है.
पहलवानों के केस वापसी की सिफारिश
28 मई को संसद पर मार्च के दौरान पहलवानों और उनके समर्थकों पर केस दर्ज किए गए थे. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने अब गृह मंत्रालय को उन केसों को खारिज करने का प्रस्ताव भेजा है. सूत्रों की माने तो इन लोगों पर धारा 147,149, 186,188, 332 और 353 के तहत केस दर्ज किए गए थे. वहीं भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट को लेकर पहलवानों ने शुक्रवार को 4 बैठकें की. अभी पहलवानों की आगे की रणनीति स्पष्ट नहीं है कि अब आगे क्या करने वाले है. हालांकि मामले पर साक्षी मलिक का कहना है कि चार्जशीट में बृजभूषण के खिलाफ आरोप साबित हुए है. अब सरकार की तरफ से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे या नहीं इसको लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Gurugram: खुद को पत्रकार और पुलिसकर्मी बताकर लोगों से वसूली करते थे बदमाश, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़