Wrestlers Protest: 'WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह को बचा रही है BJP, धरने पर बैठे खिलाड़ियों को सरकार दे जवाब'- कुमारी शैलजा
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) को सामने आना चाहिए और कहना चाहिए कि अब किसी भी बेटी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे.
![Wrestlers Protest: 'WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह को बचा रही है BJP, धरने पर बैठे खिलाड़ियों को सरकार दे जवाब'- कुमारी शैलजा Wrestlers Protest Congress Leader Kumari Selja Attacks on BJP in Brij Bhushan Sharan Singh Harassment Case Wrestlers Protest: 'WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह को बचा रही है BJP, धरने पर बैठे खिलाड़ियों को सरकार दे जवाब'- कुमारी शैलजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/cbfe3a7ef1f8cabba7d10768a97eddee1674133879739367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kumari Selja Attacks On PM Narendra Modi For Wrestlers Protest: कांग्रेस (Congress) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर धरने पर बैठे कुश्ती खिलाड़ियों के आरोपों का जवाब देने की मांग की है. कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा प्रधानमंत्री आश्वासन दें कि अब ऐसा नहीं होने देंगे. कुमारी शैलजा ने गुरुवार को कहा, "पता चला है कि एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने आला मंत्रियों के समाने एक बहुत ही गंभीर बात रखी थी, लेकिन इस बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ वाली सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. ये सरकार खोखली साबित हुई, इनका हर नारा झूठ से प्रेरित साबित हुआ." उन्होंने कहा कि आपने देखा कि किस तरह से देश के बड़े-बड़े खिलाड़ी इस सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं.
कुमारी शैलजा ने आगे कहा कि जब बेटियों, बच्चियों, महिलाओं की बात सामने आती हैं तो इस सरकार के वरिष्ठ नेता चुप्पी साध लेते हैं. इतनी बड़ी बात हुई, लेकिन सरकार की तरफ से कहा गया कि बीच में राजीनामा कर लिया जाए. इस तरह की बात जब सामने आते हैं तो सरकार का ये रवैया है. हमारे जो खिलाड़ी जब दुनियां भर में अपनी बात रखते हैं तो आप सोच सकते हैं कि इसका क्या नतीजा होगा. बजाए इसके कि उनकी बातों का समाधान निकाला जाए, सरकार ने चुप्पी साध ली.
'देश के खिलाड़ियों और बच्चियों को इंसाफ चाहिए'
उन्होंने पीएम मोदी से मांग करते हुए कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी को सामने आना चाहिए और कहना चाहिए कि अब किसी भी बेटी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे. यह जो गंभीर आरोप लगाए गए हैं, सबके सामने खुले मंच से लगाए गए हैं. सरकार क्या कर रही है. हमें जवाब चाहिए, हर खिलाड़ी को, लड़की को और महिला को सरकार से यह जवाब चाहिए. देश के खिलाड़ियों और बच्चियों को इंसाफ चाहिए."
कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से खिलाड़ियों के साथ: कुमारी शैलजा
कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से उनके साथ हैं और इस मामले में देश के खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए. चाहे कोई किसी भी बात पर हो इस पर पर्दा डालने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि देश के नामी खिलाड़ियों की ओर से लगाए गए आरोप बेहद ही गंभीर हैं. इन आरोपों की निष्पक्ष जांच बेहद ही जरूरी है. वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कुश्ती संघ को बर्खास्त किए जाने की मांग की थी.
कुमारी शैलजा बोली- खिलाड़ियों के दुर्व्यवहार पर चुप्पी निंदनीय
साथ ही कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने गुरुवार को बीजेपी सरकार पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के दुर्व्यवहार पर चुप्पी निंदनीय है. कुमारी शैलजा ने कहा कि देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के शोषण का मामला सामने आने के बाद भी केंद्र और राज्य सरकारें आरोपियों को पनाह देने में लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि पहलवानों की ओर से डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों के मद्देनजर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.
'आरोपों ने अंदर तक झकझोरा'
कुमारी शैलजा ने कहा कि हरियाणा की बेटियों और देश के नामी पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर जिस तरह के आरोप लगाए हैं, उसने हर संवेदनशील व्यक्ति को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. उन्होंने कहा, "महिला पहलवान देश का नाम रोशन करने के लिए कड़ा संघर्ष करती हैं और अगर कोच उन्हें निशाना बनाते हैं तो कोई भी माता-पिता अपने बच्चों को खेल के क्षेत्र में भेजने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं."
कुमारी शैलजा की मांग- पीड़ित महिला पहलवानों को मिले सुरक्षा
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और तब तक सभी पीड़ित महिला पहलवानों को केंद्रीय बलों का संरक्षण मिलना चाहिए, क्योंकि शोषण के आरोप से उनकी जान को खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की बेटियां, जिस धरती से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा दिया था, अपने साथ हुई घटनाओं को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही हैं.
बीजेपी के बयानों और कार्यों के बीच अंतर: कुमारी शैलजा
कुमारी शैलजा ने कहा, "वे बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन न तो कोई बीजेपी नेता कुछ कह रहा है और न ही प्रधानमंत्री कोई ठोस कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं. यह बीजेपी के बयानों और कार्यों के बीच अंतर को दर्शाता है. अन्यथा, अब तक बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की गई होती." दूसरी तरफ ओलंपियन पहलवान विनेश फोगट ने बुधवार को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया था.
जानिए क्या है मामला?
आपको बता दें कि पहलवानों का आरोप है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कोच महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करते हैं. कुछ कोच तो सालों से यौन उत्पीड़न करते आ रहे हैं. ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एथलीट विनेश फोगाट ने भी आरोप लगाया है कि सालों से राष्ट्रीय कोचों ने महिला पहलवानों से छेड़छाड़ और उनका यौन शोषण किया है. हालांकि, कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों को गलत बताया है. इसी सिलसिले में गुरुवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर नामी पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)