Wrestlers Protest: हरियाणा पंजाब (Punjab) और राजस्थान (Rajasthan) के सैकड़ों किसान आज पहलवानों के समर्थन में दिल्ली कुच कर रहे थे, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें कुंडली बॉर्डर पर ही रोक लिया. बता दें कि, जब पुलिस ने उन्हें रोका तो किसान नेशनल हाईवे-44 पर ही बैठ गए, लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल ने उन्हें एक-एक कर हिरासत में लिया. इसके बाद बस में बिठा कर अलग-अलग थानों में भेज दिया. अब उनसे थाने में पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 23 अप्रैल से पहलवानों का धरना सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जारी है. वहीं दूसरी तरफ आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद भवन का उद्घाटन किया और देश को नई संसद का तोहफा दिया. ऐसे में पहलवानों ने नई संसद भवन के सामने एक महापंचायत का ऐलान कर रखा था तो हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के सैकड़ों की संख्या में किसान दिल्ली कुच कर रहे थे, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें कुंडली बॉर्डर पर ही रोक लिया.
पॉस्को एक्ट के आरोपी को बचा रही सरकार- किसान
इस दौरान किसानों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पॉस्को एक्ट के आरोपी को बचा रही है. हम अपनी बेटियों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन सरकार एक दोषी को बचा रही है. वहीं कुंडली बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे सोनीपत के डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि दिल्ली जा रहे किसानों को हिरासत में लिया गया है. अब उनसे पूछताछ करने के लिए थाने में भेजा गया है कि वो किस काम के लिए दिल्ली जा रहे है.
वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचकर किसानों और प्रदर्शन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुउ कहर कि कल से पुलिस कार्यकर्ताओं के घर जा रही है. दिल्ली जाने के हर रास्ते पर काफी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात कर रखी है.
यह भी पढ़ें: Earthquakes in Haryana & Punjab: चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में हिली धरती, अफगानिस्तान में था केंद्र