Wrestlers Protest: WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर लगे यौन शोषण के आरोप, अब हरियाणा के CM खट्टर ने कह दी ये बात
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर लगे महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस पर अब हरियाणा (Haryana) के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी बयान दिया है.
WFI President Brij Bhushan Sharan Singh Harassment Case: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर अब हरियाणा (Haryana) के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lala Khattar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हमारी महिला एथलीटों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है और हम इसे गंभीरता से लेते हैं. हम उनका मनोबल कम नहीं होने देंगे. एथलीटों की तरफ से उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया जाएगा.
गौरतलब है कि रेसलिंग फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला रेसलरों की ओर से यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाने के बाद से ही लगातार इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग हो रही है. इस मामले को लेकर ओलंपिक पदक विजेता रेसलर्स का प्रदर्शन दूसरे दिन भी दिल्ली के जंतर मंतर पर जारी है. वहीं हरियाणा से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रियी दी है. उन्होंने इस मामले को लेकर केंद्र और हरियाणा सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार को घेरा
दीपेंद्र हुड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सरकार अभिभावक होती है! लेकिन इतने गंभीर मामले में अब तक हरियाणा सरकार की चुप्पी हैरान और परेशान करने वाली है. देश का नाम रोशन करने वाले ये खिलाड़ी हमारी माटी के लाल हैं. बीजेपी-जेजेपी सरकार इनके साथ इतना घोर अन्याय होता देखकर कैसे चुप रह सकती है? ऐसे मसलों पर चुप्पी साधना असहज करने वाला है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले पहलवानों को धरने पर बैठना पड़ रहा है, ये गहरी चिंता का विषय है. भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं. सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए, जिससे खेल और खिलाड़ियों का सम्मान बरकरार रहे.
यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा में सरपंचो ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, ई-टेंडरिंग को लेकर प्रदेशभर में विरोध