Haryana News: पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर देश में कुश्ती सेलेक्शन को लेकर ट्रायल्स चल रहे हैं. बीते सोमवार को ट्रायल्स के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला. 50 केजी वेट कैटेगरी में कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने शिवानी पवार को 11-6 से मात दी. वहीं 53 किलोग्राम कैटेगरी में विनेश फोगाट को अंजू से 0-10 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद लोगों ने उनको लेकर तरह-तरह के कमेंट किए. इस पर विनेश फोगाट ने एक्स पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है.


विनेश फोगाट ने लिखा, "महिला खिलाड़ियों को गाली-गलौज देने वाले तुम्हारे मुंह हम जरूर तोड़ेंगे, अगर जीत जाएं तो भी गालियां, अगर हार जाएं तो भी गालियां. महिला खिलाड़ियों को लेकर आईटी सेल वालों की मानसिकता देखकर समझ आता है कि वे महिलाओं को कितनी बुरी हालत में देखना चाहते हैं पर इन सब मूर्खों को यह नहीं पता कि महिलाओं को कभी कुछ थाली में नहीं मिला. उन्होंने हमेशा ही मैदानों में ऐसे शैतानों से लड़ाइयां लड़ी हैं और इनको हराया है. अब इन शैतानों की फौज थोड़ी बड़ी है. ताकतवर की चमचियां करके लाखों गीदड़ इक्कठा हुए फिरते हैं."



‘झूठे नैरेटिव के सहारे बदनाम करने की कोशिश की गई’
कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने आगे लिखा, "अब तो खेल के मैदान की जीत इतनी बड़ी नहीं लगती, जितनी इन गीदड़ों को मैदान में हराने में सकून मिलता है. हम महिलाएं आधी आबादी हैं, और हमें जिस हिसाब से तुम गीदड़ों आइसोलेट करने की कोशिश कर रहे हो, तुम्हें बहुत महंगा पड़ेगा. याद रखना. पहले मेरे हारने की फर्जी खबरें चलवाई गईं, फिर झूठे नैरेटिव के सहारे बदनाम करने की कोशिश की गई. वैसे तथ्यों को कभी भी झूठे नैरेटिव के सहारे नहीं हराया जा सकता."


विनेश फोगाट ने लिखा, "मेरे मैच देखने के लिए निखत जरीन आई तो मीडिया वालों ने फोटो उतार लिए थे, उसके बाद हम दोनों के फोटों के नीचे आईटी सेल ने खूब भद्दे कमेंट किए. हम दोनों की धार्मिक और जातीय आइडेंटिटी पर भी हमला किया गया. यह असहनीय है. गाली-गलौज करने वालों के मुंह हम महिलाएं जरूर तोड़ेंगी. याद रखना. फिर कह रही हूं याद रखना.


वहीं विनेश फोगाट ने कवि रमाशंकर यादव 'विद्रोही' की ये पक्तियां भी लिखी- इतिहास में वह पहली औरत कौन थी, जिसे सबसे पहले जलाया गया, मैं नहीं जानता, लेकिन जो भी रही होगी, मेरी मां रही होगी, लेकिन मेरी चिंता यह है कि भविष्य में वह आखिरी औरत कौन होगी, जिसे सबसे अंत में जलाया जाएगा, मैं नहीं जानता, लेकिन जो भी होगी, मेरी बेटी होगी और मैं ये नहीं होने दूंगा."


यह भी पढ़ें: Haryana Floor Test Live: हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, 'नाराज' अनिल विज पर सबकी निगाहें