Haryana Crime News: यमुनानगर में पति ने की पत्नी की हत्या, तीन दिन तक बैडरूम में रखा शव, 10वें दिन ऐसे हुआ खुलासा
Yamunanagar Murder Case: यमुनानगर के रादौर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को तीन दिन तक बैडरूम में पड़ा रखा. जब उससे दुर्गंध आने लगी तो उसे प्लाट में मिट्टी में दबा दिया.
![Haryana Crime News: यमुनानगर में पति ने की पत्नी की हत्या, तीन दिन तक बैडरूम में रखा शव, 10वें दिन ऐसे हुआ खुलासा Yamunanagar Husband murdered wife Dead body kept in bedroom for 3 days Haryana Police Arrested Haryana Crime News: यमुनानगर में पति ने की पत्नी की हत्या, तीन दिन तक बैडरूम में रखा शव, 10वें दिन ऐसे हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/02/8ee764dc24c837c98d0abedd687cbb1a1696246387838367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर (Yamunanagar) में एक शख्स को उसकी पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पति ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए न सिर्फ अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतारा बल्कि तीन दिन तक उसके शव को बैडरूम में ही रखा. जब शव से दुर्गंध आने लगी तो उसने खाली पड़े प्लॉट में गड्ढा खोदकर उसे जमीन में दबा दिया. वहीं लगभग 10 दिनों तक महिला के मायके वालों का उससे संपर्क नहीं हुआ तो उन्हें शक हुआ और वारदात से पर्दा उठा.
यमुनानगर के रादौर की शिव कॉलोनी में रहने वाले राकेश कुमार ने अपनी पत्नी रीना रानी की हत्या की. 18 नवंबर 2005 को राकेश की शादी हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के कोडका गांव की रीना से हुई थी. राकेश सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है, इसलिए उनके पास अपनी लाइसेंसी गन है. 20 सितंबर के करीब रीना के मायके वालों की जब उससे बात नहीं हुई तो उन्होंने रीना की तलाश शुरू की. जब उन्होंने राकेश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात का खुलासा किया.
मृतका के भाई ने क्या बताया?
मृतका रीना के भाई ने बताया कि उसके जीजा राकेश ने उसकी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद तीन दिन तक शव बैडरूम में पड़ा रहा. जब शव से दुर्गंध आने लगी तो उसने प्लाट में मिट्टी में शव को गाड़ दिया. महिला की परिजनों की शिकायत पर डीएसपी गुरमेल सिंह और फॉरेंसिक टीम ने प्लॉट में मिट्टी खोदकर रीना के शव को निकालवाया. शव बुरी तरह से खराब होने की वजह से बदबू मारने लगा था. वहीं आरोपी राकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi in Amritsar: राहुल गांधी आज पंजाब आएंगे, श्री दरबार साहिब में टेकेंगे माथा, जानिए क्यों अहम है ये दौरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)