Haryana Road Accident: होली की रात यमुनानगर के रामपुरा टी-प्वाइंट पर तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने शांति कॉलोनी निवासी 55 साल के रिक्शा चालक राजकुमार को टक्कर मार दी. कार ड्राइवर कई सौ मीटर तक रिक्शा चालक को घसीटते हुए ले गया. कार ड्राइवर जब रिक्शा और उसके चालक को घसीटते हुए जा रहा था उस दौरान सड़क से चिंगाडियां उठती रही, लेकिन कार ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. इस दौरान कार काफी तेज रफ्तार में थी. उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे सब कैद हो गया. सीसीटीवी में दिख रहा है कि रिक्शा से टक्कर लगने के बाद भी कार ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाया. इसके बाद कार ड्राइवर रिक्शा और उसके चालक को घसीटते हुए ले गया. 


रिक्शा चालक की मौके पर हुई मौत


सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक जगह तो इतनी चिंगारियां उठी, जिसे देख कर लग रहा है कि आग लग गई हो. इस घटनाक्रम के बाद रिक्शा चालक राजकुमार के बेटे रोहित को किसी ने सूचना दी कि उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया. वह उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह हादसा सिविल अस्पताल से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ. माना जा रहा है कि मौके पर ही राजकुमार की मौत हो चुकी थी. राजकुमार के बेटे रोहित ने बताया कि पिता के हादसे का शिकार होने का पता चलते ही वह अस्पताल पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी. उनका कहना है कि रामपुरा पुलिस ने उन्हें कहा कि जिस कार से एक्सीडेंट हुआ, उसका नंबर पता करके लेकर आएं.


मृतक के बेटे ने पुलिस पर लगाए आरोप


एक तरफ घर में पिता की मौत पर मातम छाया हुआ था. दूसरी तरफ सिविल अस्पताल में पिता का शव पड़ा था और वो बाजार में लगे सीसीटीवी चेक करते घूम रहे थे कि जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है उसका नंबर पता चल जाए. उनका कहना है कि यह काम पुलिस का था, लेकिन पुलिस ने उन पर थोप दिया. रामपुरा चौकी इंचार्ज भूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की. सीसीटीवी में कार का नंबर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह बिल्कुल गलत है. बता दें कि 55 वर्षीय राजकुमार जड़ोदा में आइसक्रीम लेकर लौट रहा था. इसी दौरान इस हादसा हुआ.


ये भी पढ़ें: Punjab Budget 2023: ईंट भट्ठों में 'कोयले' की जगह 'पराली' का होगा इस्तेमाल, 1 मई से लागू होगा नया नियम