Yamunanagar News: सीएम खट्टर के कार्यक्रम से पहले गेस्ट टीचरों ने जमकर किया हंगामा, पुलिस ने निकाला बाहर
Haryana News: गेस्ट टीचरों ने बताया कि हम सीएम के सामने अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया. यहां तक कि उन्हें मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दे डाली.
![Yamunanagar News: सीएम खट्टर के कार्यक्रम से पहले गेस्ट टीचरों ने जमकर किया हंगामा, पुलिस ने निकाला बाहर Yamunanagar Uproar of Guest Teachers Before Haryana CM Manohar Lal Khattar Holi 2023 Program ANN Yamunanagar News: सीएम खट्टर के कार्यक्रम से पहले गेस्ट टीचरों ने जमकर किया हंगामा, पुलिस ने निकाला बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/deb6de25e712105056fe4fa1416607e41678272074532359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yamunanagar News: यमुनानगर (Yamunanagar) में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के होली मिलन कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ही गेस्ट टीचरों ने धरना शुरू कर दिया. दरअसल, गेस्ट टीचर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें पहले ही रोक दिया. महिला एवं पुरुष गेस्ट टीचर अपनी बात रखने के लिए यहां पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती बस में बैठाकर ले गई. महिला गेस्ट टीचरों की मांग थी कि हम सीएम से मिलकर उनके सामने सारी बातें रखना चाहते थे, लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें अंगर जाने नहीं दिया.
गेस्ट टीचरों ने बताया कि हम मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया. यहां तक कि उन्हें मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दे डाली. इसके बाद महिलाओं ने जमकर विरोध किया और मुख्यमंत्री के आने से पहले महिलाओं ने सरकार और सीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस उन्हें जबरदस्ती कार्यक्रम स्थल से बस में बैठाकर बाहर ले गई, जिसके बाद महिला गेस्ट टीचरों ने इसका जमकर विरोध किया और नारेबाजी करना शुरू किया.
महिला गेस्ट टीचरों ने लगाए सीएम मुर्दाबाद के नारे
महिला गेस्ट टीचरों ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने की पूरी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. पुलिस द्वारा रोकने पर महिला टीचरों ने सीएम के कार्यक्रम का विरोध किया और सीएम के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दी. टीचरों का कहना है कि सरकार ने हमारे लिये कुछ नहीं किया है. जिसके बाद महिला टीचरों ने सीएम और सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिसके बाद पुलिस उन्हें बस में बैठाकर फौरन कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गई.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)