Year Ender 2023: साल 2023 में गुरुग्राम पुलिस ने साइबर अपराधों पर कसा शिकंजा, 23 हजार से ज्यादा केस सुझाए
Gurugram Cyber Crime: 2023 में साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने में गुरुग्राम पुलिस ने बेहतरीन काम किए. पुलिस ने 27 दिसंबर 2023 तक 33,776 शिकायतों में से 23,356 शिकायतों को सुलझाकर लोगों को राहत दी.
![Year Ender 2023: साल 2023 में गुरुग्राम पुलिस ने साइबर अपराधों पर कसा शिकंजा, 23 हजार से ज्यादा केस सुझाए Year Ender 2023 In year 2023 Gurugram Police tightened its grip on cyber crimes solved 23,356 cases Year Ender 2023: साल 2023 में गुरुग्राम पुलिस ने साइबर अपराधों पर कसा शिकंजा, 23 हजार से ज्यादा केस सुझाए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/26/2f9af1f634d58569f7cf59e9d36e4fa91703601767926211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gurugram News: वर्ष 2023 में साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने में गुरुग्राम पुलिस ने बेहतरीन काम किए. पुलिस ने 27 दिसंबर 2023 तक 33,776 शिकायतों में से 23,356 शिकायतों को सुलझाकर लोगों को राहत दी. इनमें से 600 से अधिक शिकायतों में केस दर्ज किए. अभी 10,420 शिकायतों की जांच की जा रही है.
पुलिस द्वारा वर्ष 2023 के दौरान साइबर ठगी करने की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय 650 से अधिक साइबर ठगों/आरोपियों को गिरफ्तार किया. साइबर ठगों द्वारा विभिन्न प्रकार से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी हुई लगभग 25 करोड़ रुपयों की राशि गुरुग्राम पुलिस द्वारा वर्ष 2023 के दौरान बरामद की जा चुकी है. पुलिस द्वारा वर्ष 2023 के दौरान गिरफ्तार किए गए साइबर ठगों से बरामद किए गए मोबाईल फोन्स व अन्य उपकरणों की जांच करवाकर सराहनीय अहम खुलासे किए.
भारत में साइबर ठगी की 46,822 शिकायतों का खुलासा
गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए साइबर ठगों से बरामद किए गए मोबाइल फोन्स, सिम काड्र्स/उपकरणों का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से डाटा अवलोकन किया. इन मोबाइल फोन्स, सिम काड्र्स/उपकरणों का प्रयोग करके पूरे भारत में साइबर ठगी की 46,822 शिकायतों व 2,268 अभियोगों की वारदातों का खुलासा किया गया. इनमें करीब 200 करोड़ रुपयों की ठगी का खुलासा किया.
वर्ष 2023 में 12 फर्जी कॉल सेंटर्स का भंडाफोड़
वर्ष-2023 के दौरान विदेशी मूल के लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन/तकनीकी सहायता प्रदान कराने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर्स के खिलाफ भी गुरुग्राम पुलिस का डंडा चला. गुरुग्राम में फर्जी तरीके से संचालित कॉल सेंटर के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए वर्ष 2023 में कुल 12 फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया. पुलिस द्वारा सभी 12 फर्जी कॉल सेंटर के खिलाफ कुल 12 केस दर्ज किए, जिनमें 131 आरोपियों (112 पुरुष व 19 महिलाएं) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए 12 फर्जी कॉल सेंटरों से 18 लाख 32 हजार 700 रुपए, 500 डॉलर, 340 यूरो, 250 सीपीयू, 40 मोबाइल फोन्स, 65 लैपटॉप, एक पेन ड्राइव व अन्य उपकरण बरामद किए गए.
लोगों को साइबर अपराधियों के प्रति जागरूक किया
गुरुग्राम पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वर्ष 2023 में 500 से अधिक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. ये कार्यक्रम स्कूल, कॉलेज, कम्पनियों, सामाजिक स्थलों, संस्थानों व शॉपिंग मॉल्स इत्यादि स्थानों पर आयोजित किए गए. पुलिस द्वारा आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रमों में आयोजित प्रतियोगिता में 2,000 से अधिक प्रतिभागियों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली-पंजाब की झांकी रिजेक्ट, AAP के आरोपों पर BJP ने किया पलटवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)