Yogendra Yadav ने अरविंद केजरीवाल को दी बधाई, पंजाब में लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की उम्मीद जताई
Punjab News: योगेंद्र यादव ने कहा है कि अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने को लेकर तस्वीर साफ है. योगेंद्र ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है.
Punjab Exit Poll Results: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आए अधिकतर एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत का दावा किया जा रहा है. एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बधाई दी. योगेंद्र यादव ने उम्मीद जताई कि आम आदमी पार्टी पार्टी राज्य के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी.
योगेंद्र यादव ने कहा कि अब साफ है पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. यादव ने ट्वीट किया, ''इन एग्जिट पोल से अब तक हम केवल पंजाब के बारे में ही एक ही ठोस निष्कर्ष निकाल सकते हैं. यह साफ है कि आम आदमी पार्टी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को बधाई.''
योगेंद्र यादव आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य हैं. योगेंद्र यादव जाने माने चुनावी विश्लेषक भी रह चुके हैं. योगेंद्र यादव को हालांकि अरविंद केजरीवाल के साथ मतभेदों के चलते आम आदमी पार्टी से निकाल दिया गया था. योगेंद्र यादव ने कहा, ''उम्मीद है कि वे पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.''
10 मार्च को आएंगे नतीजे
अधिकांश एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को पंजाब में बड़ी विजय हासिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस के अनुसार 117 सदस्यीय विधानसभा में आप को 76-90 सीटें मिल सकती हैं.
एबीपी न्यूज और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 51 से 61 सीटें मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी ने अकेले दम पर पंजाब की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ा है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.