Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में 25 मई को सभी 10 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद अभी सभी को नतीजों का इंतजार है. तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच न्यूज़ तक से बातचीत में राजनीतिक एक्सपर्ट और स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव का मानना है कि हरियाणा में बहुत कुछ बदला है. कास्ट डिविजन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर राज्य में कोई न कोई बंटवारा करवाना बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है. वहीं, उन्होंने इनेलो और जेजेपी के वोट बैंक का भी जिक्र किया है.
राजनीतिक एक्सपर्ट योगेंद्र यादव ने कहा, ''जहां हिंदू मुसलमान चल जाए वहां उनके लिए सबसे अच्छी बात है कि चलो हिंदू मुसलमान चल गया लेकिन हर जगह ये नहीं चलता है. तो फिर कहीं पर ये जाट और गैर जाट तो कही पर कन्वर्टेड आदिवासी और गैर कन्वर्टेड आदिवासी. कही हिंदू और सिख.''
इनेलो और जेजेपी को लेकर क्या बोले योगेंद्र यादव?
योगेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, ''इस देश में सबसे ज्यादा सोशल डिविजन करवाने वाली, फूट डालो और राज करो वाली पार्टी बीजेपी है. हरियाणा की जो तथाकथित 36 विरादरी हैं, उनमें से 35 केवल एक तरफ है और जाट दूसरी तरफ. कुल मिलाकर हरियाणा में जाट बनाम गैर जाट की लड़ाई है. जाट जो किसान विरादरी हैं वो मजबूती के साथ कांग्रेस के पक्ष में हैं और जाटों का समर्थन पहले जो इनेलो और जेजेपी को मिला करता था वो लगभग जीरो हो गया है. ये पार्टियां बिल्कुल रेस से बाहर हो चुकी हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि बाकियों का सपोर्ट नहीं मिला.''
'दलित का सपोर्ट बड़ी संख्या में कांग्रेस की तरफ'
उन्होंने आगे कहा, ''दलित का सपोर्ट बड़ी संख्या में कांग्रेस की तरफ आया है और बाकी जातियों में अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग हिसाब से वोट आया. जैसे फरीदाबाद की सीट है, यहां जाटों के बल पर नहीं लड़ते हैं और ना जीत सकते हैं. भिवानी सीट पर अगर कांग्रेस आगे दिख रही है तो वो केवल जाट वोट के बल पर आगे नहीं आ सकती है. आप को बाकी का वोट चाहिए ही चाहिए. अगर गुरुग्राम सीट पर राव इंद्रजीत की सीट अगर फंसी है. मैं नहीं कह रहा हूं वो हार रहे हैं लेकिन यहां संघर्ष हुआ है. यहां केवल जाट वोट क्या कर सकती है. ये मैं पूरे हरियाणा में देख रहा हूं. सभी समाजों में देख रहा हूं.''
ये भी पढ़ें:
सिंगर बब्बू मान ने लगाया सियासी तड़का, इस पार्टी के कैंडिडेट को जिताने की अपील की