Haryana News: हरियाणा के जींद शहर के गोहाना रोड़ पुराना बस अड्डा के मोड़ पर शुक्रवार दोपहर को बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार का कहना है कि अभी संदिग्ध युवकों को पकड़ा नहीं जा सका है. पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी. बताया जा रहा है कि 20 दिन बाद ही अनीष की शादी होनी थी. अनीश की हत्या से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई है.
बाइक सवार बदमाश ने मारी गोली
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि ईगराह गांव का 21 वर्षीय अनीष शुक्रवार को किसी काम के लिए शिव कालोनी में आया हुआ था और वह दोपहर में मोटरसाइकिल से गोहाना रोड की तरफ जा रहा था. तभी पुराना बस अड्डा मोड पर वह बाइक रोक कर खड़ा हुआ, उसी बीच मोटरसाइकिल से आए 2 व्यक्तियों में एक युवक ने उसपर गोलियां चलाई, फिर दोनों फरार हो गए. कुमार ने बताया कि राहगीरों ने अनीष को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. पुलिस के अनुसार रोहतक पीजीआई में उसे मृत घोषित कर दिया गया.
दो दिन पहले ही सेल्समैन की भी हुई थी हत्या
आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले ही जींद जिले के किनाना गांव से अज्ञात लोगों द्वारा शराब ठेका सेल्समैन की हत्या करने का मामला सामने आया था. 32 वर्षीय राजेश की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मृतक राजेश उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला था और यहां किनाना गांव में शराब के ठेके पर नौकरी करता था. शराब के ठेके पर देर रात 4 लोग शराब लेने पहुंचे थे. जब राजेश ने ठेके का दरवाजा खोलने से मना किया तो युवकों ने कथित रूप से राजेश की हत्या कर दी. आरोपी हत्या के बाद डीवीआर भी अपने साथ ले गए. सुबह लोगों ने ठेके के बाहर सेल्समैन राजेश का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी गई. शव पर धारदार हथियार से हमले के निशान दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें: Golden Temple : स्वर्ण मंदिर के पास 4 बम होने की मिली सूचना, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, 1 निहंग और 4 बच्चे हिरासत में