अमृतसर: पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में बुधवार रात एक युवक का दो निहंगों से झगड़ा हो गया. इस झगड़े में एक निहंग सिख की दस्तार उतर गई. इससे गुस्साए दो निहंगों और एक सिख युवक ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से घायल युवक की मौत हो गई. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना हरमंदिर साहिब को जाते रास्ते कोट माहना सिंह रोड की है.युवक का शव पूरी रात घटनास्थल पर ही पड़ा रहा.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले के दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. यह घटना हरमंदिर साहिब को जाने वाले कोट माहना सिंह रोड की है. मिली जानकारी के मुताबिक 35 साल का हरमनजीत 12 बजे एक युवती के साथ जा रहा था. उस समय वह सिगरेट पी रहा था.जब निहंग युवक उसके पास से गुजरे तो उन्होंने उसे सिगरेट पीने से मना किया. इस पर हरमनजीत ने हाथापाई शुरू कर दी.इस दौरान एक निहंग सिंह की दस्तार उतर गई. इसके बाद दो निहंग सिंह में से एक ने किरच से हरमनजीत पर हमला कर दिया. इससे हरमनजीत की मौत हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है.
पुलिस आयुक्त का क्या कहना है
अमृतसर के पुलिस आयुक्त अरुणपाल सिंह ने बताया है कि दोनों आरोपियों ने तंबाकू चबाने का विरोध किया था.दोनों ने युवक को पीटना शुरू कर दिया था. यह देखकर वहां खड़े एक तीसरे युवक ने भी हरमनजीत की पीटाई शुरू कर दी. तीनों आरोपियों ने धारदार हथियारों से हरमनजीत को बुरी तरह घायल कर दिया. इसके बाद वो तीनों मौके से फरार हो गए.
पुलिस आयुक्त ने बताया कि घायल युवक पूरी रात वहीं पड़ा रहा. इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर मामला दर्ज कर जांच और आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रमनदीप सिंह और चरणजीत सिंह के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि एक आरोपी अभी भी फरार है.
ये भी पढ़ें
Haryana News: हिसार में खुला लंपी स्किन डिजीज की जांच के लिए लैब, इस दिन से शुरू होगी जांच