Haryana News:  हरियाणा के गुरुग्राम  में छाती में चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गई. युवक की छाती में चाकू लगने के बाद उसे नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक चार साल से लिव इन पार्टनर के साथ रह रहा था. पुलिस ने शक के आधार पर युवक की लिव इन पार्टनर को डिटेन किया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है.


युवती का कहना तरबूज काटते हुए लगा चाकू
मामला गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 थाना क्षेत्र का है. जहां 35 वर्षीय संदीप को छाती में चाकू लगने के बाद गुरुवार रात को नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के सूचना मिलने के बाद डीएलएफ फेज 3 थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. संदीप की लिव इन पार्टनर ने पुलिस को बताया कि तरबूज काटते वक्त उसे छाती में चाकू लग गया, जिससे गंभीर घाव भी हो गया. जिसके बाद वो संदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में लेकर आई.  


4 साल से लिवइन में रह रहा था संदीप
युवती ने बताया कि वो झड़ौदा कला दिल्ली की रहने वाली है और एसएसबी में सिपाही है. वो और संदीप पिछले 4 साल से डीएलएफ फेज 3 के S ब्लॉक में लिव इन में रह रहे थे. संदीप गाड़ी खरीदने और बेचने का काम करता था. संदीप के परिजनों का कहना है कि उन्हें गुरुवार रात ढाई बजे सूचना मिली थी कि संदीप की मौत हो चुकी है जिसके बाद वो अस्पताल पहुंचे थे. 


लिवइन पार्टनर को लिया हिरासत में
एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक का कहना है कि पुलिस को जांच के दौरान संदीप की लिवइन पार्टनर पर शक हुआ जिसके बाद उसे डिटेन कर लिया गया है. उसने पूछताछ के दौरान बताया है कि तरबूज़ काटने के दौरान संदीप को चाकू लगा था. जिससे उसकी छाती पर गहरा घाव हो गया. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: क्या जेजेपी से छुटकारा पाने के लिए बीजेपी बना रही है रणनीति? गठबंधन टूटने से भी बनी रहेगी सरकार