यूट्यूब ने हटाया Sidhu Moosewala का नया गाना SYL, जानें- क्यों हुआ यह एक्शन
Sidhu Moosewala New Song: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना SYL यूट्यूब से हटा दिया गया है. 2 घंटे में इस गाने को 22 लाख लोगों ने देखा है.
Sidhu Moosewala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना SYL यूट्यूब से हटा दिया गया है. मूसेवाला का यह गाना कानूनी शिकायत के बाद यूट्यूब से हटाया गया है. यह गाना सिद्धू मूसेवाला के अधिकारिक यूट्यूब अराउंट पर रिलीज किया गया था. रिलीज होने के बाद छह मिनट में गाना हिट हो गया. इस गाने को 2 घंटे में 22 लाख लोगों ने देखा है. सिद्धू मूसेवाला के हत्या के 26 दिन बाद यह गाना रिलीज किया गया है.
दरअसल इस गाने में सिद्धू ने कृषि कानूनों को लेकर शुरू हुए किसान आंदोलन और लाल किले का जिक्र किया है. इस गाने को छह मिनट में 4.75 लाख लोगों ने देखा वहीं गाने को 3.14 लाख लोगों ने लाइक किया है. दो घंटे बाद इस गाने को 22 लाख लोगों ने देखा, 14 लाख लोगों ने गाने को लाइक किया और दो लाख 52 हजार लोगों ने कमेंट किया है.
इस वजह से हटा गाना
सिद्धू मूसेवाला के नए गाने में पंजाब के पानी और उससे जुड़े दूसरे विवादित मुद्दों का जिक्र किया गया है. गाने में आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता का बयान चल रहा है, जिसमें वह 2024 में पंजाब की तरह हरियाणा में भी अपनी पार्टी की सरकार बनने पर हरियाणा को एसवाईएल का पानी दिलाने की बात कह रहे हैं. गाने में सिद्धू ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली कूच और लाल किले पर सिख समाज के प्रतीक निशान साहिब को लहराने की सराहना की थी.