Yuvraj Singh की बेहद ही नेक पहल, मेडिकल कॉलेज और सरकारी हॉस्पिटल में लगवाए 120 सीसीयू यूनिट
Punjab News: कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र युवराज सिंह सरकारी हॉस्पिटल्स की हालत सुधारने में योगदान दे रहे हैं. युवराज सिंह ने मेडिकल कॉलेड में 120 सीसीयू यूनिट लगवाए हैं.
Punjab News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की गिनती ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर्स में होती है. युवराज सिंह को क्रिकेट से संन्यास लिए हुए तीन साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी फैंस की जुबां पर 'सिक्सर किंग' का नाम आ जाता है. युवराज सिंह हालांकि पिछले दो साल से अपनी नेक पहल की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. कोविड 19 महामारी के दौरान युवराज सिंह हॉस्पिटल्स में बेड्स का प्रबंध करवा रहे हैं.
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जून या जुलाई में कोरोना वायरस महामारी की चौथी लहर आ सकती है. इसी आशंका को लेकर युवराज सिंह की संस्था यूवीकन लोगों की मदद के लिए आगे आई है. युवराज सिंह की पहल पर गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज और फरीदकोट के हॉस्पिटल में 120 कर्टिकल केयर यूनिट बेड लगवाएं हैं. इसके अलावा युवराज सिंह की संस्था ने ऐसे एक हजार बेड लगवाने का टारगेट रखा है.
युवराज सिंह ने पिछले साल कोविड 19 की दूसरी लहर के दौरान चंडीगढ़ और मोहाली के हॉस्पिटल्स में बेड लगवाए थे. युवराज सिंह ने अब अपनी इस पहल को पूरे पंजाब में आगे बढ़ाया है और इसके तहत कई सरकारी हॉस्पिटल में एक हजार बेड लगाए जाएंगे.
क्रिकेट से दूरी बना चुके हैं युवराज सिंह
युवराज सिंह ने 2019 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि उसके बाद युवराज सिंह कुछ समय तक विदेश से जुड़ी हुई लीग में खेलते हुए नज़र आए थे. लेकिन पिछले साल से युवराज सिंह ने क्रिकेट से पूरी तरह से दूरी बना ली है. युवराज सिंह क्रिकेट से जुड़े किसी भी रोल में फिलहाल नज़र नहीं आ रहे हैं. हालांकि युवराज सिंह का कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर 10 साल तक क्रिकेट खेलते रहना अपने आप में एक बड़ी मिसाल है.
Bhagwant Mann गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे, बीबीएमबी समेत उठा सकते हैं ये मुद्दे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)