Cancel Train List: पूरा भारत इस वक्त ठंड की चादर में लिपटा हुआ है. इसका असर अब भारतीय रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि रेलवे ने आज यानि 25 जनवरी को करीब 476 ट्रेनें रद्द कर दी है. इनमें से कई ट्रेनें वो है जो आज से चलनी वाली थी. बता दें कि उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. यही वजह है कि रेलवे कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है और कुछ ट्रेनें अफने वक्त से काफी लेट चल रही हैं. इसके साथी ही 26 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है.


जानिए कौन सी ट्रेन हुई कैंसिल


अगर आप भी इस वक्त कहीं सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो धर से निकलने से पहले NTES की वेबसाइट पर अपनी ट्रेन की जानकारी ले लें. आपको बता दें कि आज रेलवे ने जो ट्रेन रद्द की है उनमें   ज्यादात्तर उत्तर प्रदेश,बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और पंजाब की ट्रेनें हैं.


यहां देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट


रेलवे ने आज किसान स्पेशल 00971, भागलपुर-जमालपुर स्पेशल 03459, लखनऊ-शाहजहांपुर एक्सप्रेस 04319, काठगोदाम-मुरादाबाद स्पेशल 05331, गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 05450, मालदा कोर्ट-कटिहार पैसेंजर 05717, कोट्टयम-कोल्लम एक्सप्रेस 06431 और उम्दानगर-सिकंदराबाद पैंसेंजर 07056 ट्रेन को कर दिया है.


ये ट्रेनें भी हुई है रद्द


नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस 12505, वैशाली एक्सप्रेस 12553, हमसफर सुपरफास्ट 12595, झारखंड एक्सप्रेस 12873, बांका एक्सप्रेस 13242, जनसेवा एक्सप्रेस 13419, लिच्छिवी एक्सप्रेस 14005, वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 14235, दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस 14521, शहीद एक्सप्रेस 14674 और कानपुर अनवरगंज-कासगंज एक्सप्रेस 15039 च्रेन, कुंभा एक्सप्रेस 12370, श्रमजीवी एक्सप्रेस 12392, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 12394, महाबोधि एक्सप्रेस 12398 को रेलवे ने आज के लिए रद्द किया है.


ये भी पढ़ें-


Vinay Bihari Car Accident: बीजेपी विधायक विनय बिहारी की कार दुर्घटनाग्रस्त, परिवार के साथ लौट रहे थे, हाजीपुर में हुई घटना


Delhi Schools Re-opening: दिल्ली सरकार लाना चाहती है वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी ताकि जल्दी खोले जा सकें स्कूल, जानें क्या है योजना