Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने हाल ही में कोरोना को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, इसके तहत राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 15 नवंबर से 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसके साथ ही सरकार ने शादियों में 200 मेहमानों की सीमा को भी खत्म कर दिया है.
15 नवंबर से 100% क्षमता से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज
इस मामले में गृह विभाग के प्रधान सचिव अभय कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि, राज्य में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों को भी 15 नवंबर से 100 फीसदी क्षमता के साथ शुरू किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, सभी कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक दोनों तरह के कर्मचारी भी पूरी क्षमता से काम पर वापस आ सकते हैं.
राज्य में कोरोना के 42 केस एक्टिव
इसके साथ ही सरकार ने अब सार्वजनिक स्थानों पर राजनीतिक, खेलकूद, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोहों और त्योहारों के उत्सव आदि की भी अनुमति दे दी है. गृह विभाग ने कहा कि पॉजिटिव कोविड मामलों में लगातार गिरावट आई है. राज्य में सोमवार को चार नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए और अब तक कुल 42 सक्रिय मामले हैं.
कोरोना से बचाव के लिए ये करेगी सरकार
वहीं उन्होंने कहा कि, कोरोना से बचाव के लिए अभी मास्क अनिवार्य रहेगा और टेस्ट, ट्रैकिंग और अन्य उपचार प्रोटोकॉल और टीकाकरण अभियान भी जारी रहेगा. बंद जगहों पर सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और वेंटिलेशन से जुड़े मापदंडों का पालन करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें