Rajasthan MP Weather Forecast: देश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी  हो रही है. वहीं बारिश के बाद देश के मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है. दिल्ली (Delhi),राजस्थान (Rajasthan)और मध्य प्रदेश (Madhya Praddesh) समेत कई राज्यों के राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजस्थान के कई इलाकों में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. साथ ही यहां का तापमान आज 9 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.


मौसम विभाग (IMD)के मुताबिक राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में मंगलवार को तापमान 9 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही यहां हल्का कोहरा छाया रह सकता है. अजमेर (Ajmair) में तापमान 8 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी हल्का कोहरे का असर रह सकता है. वहीं अलवर में भी मंगलवार को हल्का कोहरा  छाया रहेगा.


चुरू में न्यूनतम 9 डिग्री रहेगा तापमान
कुछ ऐसा ही हाल बिकानेर जिले का रहेगा. यहां भी हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. साथ ही यहां का तापमान 9 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं चुरू में न्यूनतम 9 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी हल्का कोहरा छाया रहेगा.


वहीं जोधपुर में तापमान 10 से 31  डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां आज मौसम साफ बना रहेगा. झीलों की नगरी उदयपुर में भी आज हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. साथ ही यहां का तापमान आज 10 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.


दूसरी ओर बारिश के बाद मध्य प्रदेश में भी ठंड बढ़ गई है. राजधानी भोपाल में आज तापमान 12 से डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया गया है. साथ ही यहां सुबह-सुबह कोहरा छाया रहेगा. वहीं इंदौर में न्यूनतम 13 और अधिकतम तापमान 27  डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिल सकता है.


 जबलपुर में सुबह छाया रहेगा कोहरा
वहीं जबलपुर में तापमान 11 से 28  डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी  सुबह कोहरा देखने को मिलेगा. सतना में तापमान 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का  अनुमान है. रीवा में तापनान 9 से 27  डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं महाकाल की नगरी कही जाने वाले उज्जैन में सुबह कोहरा छाया रहेगा.