Rajasthan News: राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष ने एकजुट होकर यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. वहीं यशवंत सिन्हा सोमवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सभी विधायकों ने स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अभी देश के जो हालात बने हैं उसको देखते हुए यह विचारधारा का चुनाव है.


'थोक में खरीदे जा रहे विधायक'
सीएम गहलोत ने 2 साल पहले 2020 में राजस्थान में ऑपरेशन लोटस के तहत बीजेपी पर सरकार गिराने केसरी यंत्र का आरोप दोहराया. उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, "अब तो विधायक थोक में खरीदे जा रहे हैं महाराष्ट्र गोवा में हुए सियासी उठापटक के बहाने राजस्थान के सियासी संकट को याद किया गया. 70 साल में आप ये नया फॉर्मूला कहां से लेकर आ गए? थोक भाव में आप एमएलए को खरीदने लग गए. पहले सुनते थे कि कोई इक्का-दुक्का चला जाता था, अब तो थोक भाव में ही 50 लोग सीधे महाराष्ट्र के अंदर चले गए. आप सोच सकते हैं कि नया फॉर्मूला आ गया है. गोवा, मणिपुर, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में नया फॉर्मूला चलाया, लेकिन राजस्थान आपके आशीर्वाद से बच गया."


'हमारी सरकार गिराने का किया षड़यंत्र'
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "राजस्थान में 2 साल पहले भी सरकार गिराने की कोशिश में उस वक्त कमी नहीं रखी थी. हमारे लोगों को खूब गुमराह किया गया. हमारे लोगों को समझ में आ गई. मैं उनका सबका आभारी ,हूं जिनको समझ में आ गई, क्योंकि हमारी सरकार चली जाती और अभी मैं आपके सामने बैठा ही नहीं होता. आप सबकी दुआओं से मैं बैठा हुआ हूं और मुझे गर्व है कि हमारे साथियों ने साथ दिया. विपक्ष के जो साथी चाहे वो सीपीएम के थे, चाहे बीटीपी के थे और चाहे वो इंडिपेंडेंट थे, सबने हमारा साथ दिया और हम लोग सरकार बचा ले गए, वरना उनका तो पूरा षड़यंत्र था."


'राजस्थान से रौशनी आ रही नजर' 
वहीं जयपुर दौरे पर आए यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश में चारों ओर अंधेरा हो रहा है, उसकी रोशनी राजस्थान में नजर आ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काम से आम जनता खुश है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले एनडीए जोड़-तोड़ क्यों कर रहा है. वह तो मजबूत है राजस्थान में 2020 में सरकार गिराने के लिए जो खेल हुआ था उसको अशोक गहलोत ने मुकाबला करते हुए नाकाम किया लेकिन अभी भी आक्रमण की चुनौती बनी हुई है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: सचिन पायलट बोले- मेरा लक्ष्य 2023 में फिर से कांग्रेस बनाना है, गहलोत पर बिना हमला किए कसा तंज


Rajasthan के खिलाड़ियों के लिए सरकार का तोहफा, शानदार प्रदर्शन पर मिलेगी गवर्नमेंट जॉब और मुफ्त जमीन