Rajasthan News: उदयपुर में डबोक एयरपोर्ट पर फेक आईडी के साथ सुरक्षाकर्मी ने एक युवक को पकड़ा है, जिसे उदयपुर की डबोक पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक उदयपुर से मुंबई की यात्रा करने के लिए डबोक एयरपोर्ट पहुंचा था. वहां फेक आईडी से पहले गेट को तो क्रॉस कर गया लेकिन दूसरे गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. जब उसने फेक आईडी का इस्तेमाल करने के पीछे कारण बताया तो चौंक गए. फिर एयरपोर्ट अथॉरिटी की रिपोर्ट पर उदयपुर के डबोक थाने में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. 


4500 रुपए बचाने के लिए किया अपराध
डबोक थाने के एसआई निर्भय सिंह ने एबीपी को बताया कि प्रियांक परमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुदकमा दर्ज किया है, जो राजसमन्द जिले के नाथद्वारा के पास गांव का रहने वाला है. अब तक की पूछताछ में सामने आया कि वह लंबे समय से मुंबई में नौकरी कर रहा है. दरअसल हुआ यूं कि आरोपी ने मुंबई जाने की टिकट बुक कराने के लिए एजेंट से संपर्क किया था. एजेंट ने पूछा कि आधी रेट में टिकट चाहिए तो आरोपी ने हां कर दी. एजेंट के पास जय नाम के युवक की एक टिकट बुक थी जिसने कैंसिल करवाने के लिए एजेंट को कह दिया था. इसी टिकट को एजेंट ने आरोपी को 9000 की बजाए 4500 रुपए में दे दी. इसी टिकिट पर आरोपी एयरपोर्ट पहुंच गया. 


ऐसे बनानी पड़ी फेक आईडी
एजेंट ने टिकिट देने के साथ आरोपी को यह कहा कि जय नाम की टिकिट है तो इसी टिकिट पर सवार होकर जाना पड़ेगा. इसके लिए जय बनना पड़ेगा. युवक ने अपने आधार कार्ड से छेड़छाड़ की और जय का पूरा नाम और एड्रेस लिख दिया. इसके बाद एयरपोर्ट पहुंचा तो क्लीयरेंस में एक गेट से तो वह निकल गया लेकिन दूसरे गेट में मशीन ने फेक आईडी बता दी. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ा और पुलिस को कॉल किया.


ये भी पढ़ें


Rajsathan News: नोटिस देते ही रिटायर्ड डीएफओ फरार, फिर ऐसे कसा एसीबी ने शिकंजा