राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हो तो आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 दिसंबर 2021 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4438 भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका पता है – police.rajasthan.gov.in


इन पदों पर होगी भर्ती –


कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) - 4161 पद 
कॉन्स्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) - 154 पद
कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) - 100 पद
कॉन्स्टेबल (बैंड) - 23 


योग्यता –


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है. जीडी और टेलीकॉम कॉन्सटेबल पद के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही कांस्टेबल (बैंड) पद के लिए दसवीं पास आवेदन कर सकते हैं.


ऐसे करें अप्लाई –


आवेदनक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.



  • सबसे पहले राजस्थान सिंग्ल साइन ऑन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sso.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां लॉगइन लिंक या रजिस्टर ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.

  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.

  • अब पेमेंट करें यानी जो तय शुल्क हो उसे भरें.

  • सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सबमिट का बटन दबा दें.

  • अब कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और उसकी एक हार्डकॉपी निकालकर रख लें. ये भविष्य में काम आ सकती है.


शुल्क –
राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल पदों पर आवेदनक रन के लिए जनरल, ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए तय किया गया है. जबकि एसटी और एससी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UP Board Class 9 Exam Pattern Changed: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने नौंवी कक्षा के परीक्षा पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, अब OMR शीट पर होगा एग्जाम 


UP Board Exams 2021-22: पहली बार यूपी बोर्ड Half Yearly एग्जाम्स के नंबर, वेबसाइट पर होंगे अपलोड, यहां देखें परीक्षा शेड्यूल