राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) ने राजस्थान शिक्षक अर्हता परीक्षा (REET) 2021 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. आंसर की देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और reetbser21.com पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इन दोनों वेबसाइट पर जाकर लेवल- 1 और लेवल-2 दोनों परीक्षाओं की प्रोविजनल आंसर की को पीडीएफ फार्म में डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान शिक्षक अर्हता परीक्षा 26 सितंबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 16 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
24-26 अक्टूबर तक दर्ज करा सकते हैं शिकायत
प्रोविजनल आंसर की पर 24 से 26 अक्टूबर तक शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. हालांकि, इसके लिए आपको 300 रुपए प्रति प्रश्न और कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में ग्रेड-3 शिक्षक भर्ती के लिए कुल 31000 पदों का ऐलान किया था.
कैसे डाउनलोड करें आंसर की?
- सबसे पहले REET की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर रीट 2021 आंसर की वाले लिंक पर क्लिक करें.
- दोनों लेवल की आंसर का पीडीएफ आपके सामने की स्क्रीन दिखेगा.
- इसको डाउनलोड कर लें
- आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- जिस प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करानी है, इसे चुनें
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आपत्ति दर्ज कराने के लिए शुल्क जमा करें
- आपत्ति फॉर्म को डाउनलोड कर लें
ये भी पढ़ें: