अजमेर में झूला गिरने से 11 महिलाएं और बच्चे घायल, पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख
Tower Swing Ride Crashed in Ajmer: अजमेर एएसपी सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ये मेला अजमेर बस स्टैंड के पास चल रहा था. यहीं पर झूले का केबल टूटने के कारण ये हादसा हुआ.
Ajmer News: राजस्थान के अजमेर जिले में आयोजित मेले में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 11 लोग घायल हो गए. ये सभी हिंडोला (Carousel) में की सवारी कर रहे थे, तभी अचानक यह नीचे की ओर जाते समय टूट गया. इस कारण झूले में बैठीं महिलाएं और बच्चे नीचे जमीन पर आ गिरे. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोगों को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है.
तार टूटने के कारण हादसा
अजमेर एएसपी सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ये मेला अजमेर बस स्टैंड के पास चल रहा था. यहीं पर झूले का केबल टूटने के कारण ये हादसा हुआ. इस दौरान 11 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जेएलएन सरकारी अस्पताल (JLN Medical College) में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स के अनुसार सभी 11 सवारियों की हालत में सुधार है और वे सभी खतरे से बाहर हैं.
Rajasthan | Eleven people were injured after a tower swing had a free fall due to a broken cable during a fair in Ajmer: Sushil Kumar, ASP, Ajmer (21.03) pic.twitter.com/Olrn45vxBx
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 21, 2023
वसुंधरा राजे ने जताया दुख
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी अजमेर के मेले में हुए इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अजमेर में बस स्टैंड के पास आयोजित एक मेले में झूला टूटने से महिलाओं व बच्चों सहित करीब 10 लोगों के घायल होने के समाचार अत्यंत दुखद है.मैं ईश्वर से सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं.'
अजमेर में बस स्टैंड के पास आयोजित एक मेले में झूला टूटने से महिलाओं व बच्चों सहित करीब 10 लोगों के घायल होने के समाचार अत्यंत दुखद है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 21, 2023
मैं ईश्वर से सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।#Ajmer
ये भी पढ़ें:-
Alwar: प्रेमी के साथ मिलकर पति और चार बच्चों की थी हत्या, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा