Rajasthan News: कुलदीप जघीना हत्याकांड में एसआईटी ने 11 पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानी, निलंबित किए गए
Bharatpur News: कुलदीप जघीना हत्याकांड की एसआईटी की जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आई हैं. एसआईटी ने जिन 11 पुलिसकर्मियों की लापरवाही इस हत्याकांड में मानी हैं, उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
Rajasthan Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के हलैना थाना क्षेत्र में आमोली टोल प्लाजा पर विगत 12 जुलाई को कुलदीप जघीना की हत्या कर दी गई थी. हत्या के समय पुलिस उसे पेशी पर ला रही थी.पुलिस कस्टडी में कुलदीप को राजस्थान रोडवेज बस में भरतपुर लाया जा रहा था. इस हत्याकांड की जांच आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार ने की. विगत मंगलवार को ही एसआईटी जांच रिपोर्ट डीजी उमेश मिश्रा को सौंपी गई है. इसमें जयपुर जेल से लाने वाले चालानी गार्ड के 7 पुलिसकर्मी और भरतपुर के हलैना थाने पर तैनात 4 पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानते हुए उन्हें भी निलंबित किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने उठाया कदम
भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने हलैना थाने पर तैनात एएसआई हरेंद्र सिंह, पुलिस कांस्टेबल सत्यवीर सिंह, कांस्टेबल चंद्रपाल और कांस्टेबल चालक जगवीर सिंह को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही जयपुर कमिश्नरेट के चालानी गार्ड के सात पुलिसकर्मियों जो जेल से कुलदीप को लेकर कोर्ट में पेशी पर ला रहे थे, उनकी लापरवाही भी एसआईटी जांच रिपोर्ट में मानी गई है. चालानी गार्ड प्रभारी हेड कांस्टेबल शंकर लाल, कांस्टेबल महेंद्र, सुरेंद्र, रोहित, जितेंद्र, सुरेंद्र कुमार और नेमीचंद को निलंबित किया गया है.
कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल को 12 जुलाई को जयपुर जेल से चालानी गार्ड के सात पुलिसकर्मी राजस्थान रोडवेज की बस में बैठाकर भरतपुर कोर्ट में पेशी पर ला रहे थे.अमोली टोल प्लाजा पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर कुलदीप जघीना की दी थी और विजयपाल सहित दो बस की सवारियां भी घायल हो गई थीं.
डीजीपी को सौंपी गई जांच रिपोर्ट
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कस्टडी में कुलदीप की हत्या को लेकर राजस्थान पुलिस के डीजी उमेश मिश्रा ने आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जांच के निर्देश दिए थे. एसआईटी ने दो दिन पहले ही जांच रिपोर्ट डीजी उमेश मिश्रा को सौपी है.कुलदीप जघीना हत्याकांड की एसआईटी की जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आई.
ये भी पढ़ें
PM Modi Rajasthan Visit: अशोक गहलोत को लेकर क्या बोल गए पीएम मोदी... कहा- कामना करता हूं...