(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अजमेर मंडल की एक दर्जन ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ के बदले मार्ग, जानें डिटेल
Indian Railway News: रेलवे ने सफर शुरू करने से पहले ट्रेनों की स्थिति जानने की अपील की है. अजमेर मंडल की कई ट्रेनें 17 जून से 10 जुलाई तक बदले हुए मार्ग से चलेंगी. कई ट्रेनें रद्द रहेंगी.
Rajasthan Cancel Trains: पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य की वजह से नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. प्रस्तावित ब्लॉक के कारण अजमेर मंडल की 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी. कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है. रेलवे ने यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों की जानकारी हासिल करने की अपील की है. रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी गयी है.
- ट्रेन संख्या 19608, मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 17 और 24 जून, 1 और 8 जुलाई को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 19607, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस 20 और 27 जून, 4 और 11 जुलाई को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 20971, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 29 जून और 6 जुलाई को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 20972, शालीमार - उदयपुर एक्सप्रेस 30 जून और 7 जुलाई को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 18009, सांतरा गाछी-अजमेर एक्सप्रेस 21 और 28 जून, 5 जुलाई को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 18010, अजमेर-सांतरा गाछी एक्सप्रेस 23 और 30 जून, 7 जुलाई को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 13423, भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 27 जून और 4 जुलाई को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 13424, अजमेर- भागलपुर एक्सप्रेस 29 जून और 6 जुलाई को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 18207, दुर्ग -अजमेर एक्सप्रेस 1 और 8 जुलाई को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 18208, अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस 2 और 9 जुलाई को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 18213, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 30 जून और 7 जुलाई को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 18214, अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस 1 और 8 जुलाई को रद्द रहेगी.
बदला रहेगा मार्ग
ट्रेन संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस का मार्ग 4 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रभावित रहेगा. ट्रेन जबलपुर से खुलकर परिवर्तित मार्ग बीना माल खेडी-बीना-महादेव खेडी से संचालित होगी.
इस स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव
1. ट्रेन संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर 19 जून से 9 जुलाई तक जबलपुर से प्रस्थान करने वाली माल खेडी स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी.
2. ट्रेन संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर 23 और 30 जून, 7 जुलाई को शालीमार से प्रस्थान करने वाली माल खेडी स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी.
300 रुपये की ज्वेलरी 6 करोड़ में बेचा, जयपुर में अमेरिकी महिला से ठगी का ऐसे खुला राज