Aravalli Mountain Range: अरावली पर्वत श्रृंखला की सबसे बड़ी समस्या गर्मियों के मौसम में आग लगने की है. बारिश में हरियाली की चादर ओढ़ी अरावली की पहाड़ियां गर्मियों में 'अग्नि स्नान' करती हैं. अगलगी से जंगलों में रहने वाले वन्यजीवों पर संकट आता है और वन संपदा को भी नुकसान होता है. अब आग से बचाव के लिए उदयपुर प्रशासन ने कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 करोड़ रुपए की बजट घोषणा की थी. प्रस्ताव बनाकर वन विभाग ने राजधानी भेज दिया है. कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि जंगलों की आग से बड़ी संख्या में वन्य जीव झुलस जाते हैं और कई छोटे-बड़े वन्यजीवों का जीवन भी खतरे में पड़ जाता है. उन्होंने कहा कि जैव विविधता वाले वनों की प्राकृतिक संपदा को भी बड़ा नुकसान होता है. जंगलों की आग को बुझाने के लिए आवश्यक संसाधनों को तैयार रखते हुए टीमों का गठन किया जाए. आग लगने पर हर कार्मिक सतर्क रहे और इस बारे में ग्रामीणों को भी जागरूक किया जाए. 


एफएसआई से आता है आग का अलर्ट


डीएफओ मुकेश सैनी ने बताया कि जिले में 300 स्कवायर फीट से अधिक की आग किसी भी वन क्षेत्र में लगने पर देहरादून स्थित फोरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (एफएसआई) से तत्काल वन नाका प्रभारी, फोरेस्टर और डीएफओ तक अलर्ट आ जाता है. अ लर्ट के बाद आग बुझाने की कार्रवाई की जाती है. उन्होंने आगे बताया कि जंगलों को आग से बचाने के लिए फायर लाइन बनाकर संबंधित वन क्षेत्रों में फायर वॉचर्स भी लगाए गए हैं. इसके अलावा उदयपुर संभाग के जंगलों की आग को बुझाने के लिए आधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षण प्रोजेक्ट के तहत वन विभाग ने 15 करोड़ रुपये का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है. प्रोजेक्ट की स्वीकृति होने पर संभाग के जंगलों की आग बुझाने के लिए आधुनिक उपकरण प्राप्त होंगे.


आधुनिक उपकरणों की ली जाएगी मदद


आग बुझाने के लिए वन विभाग कार्मिकों और संबंधित ग्रामीणों को आधुनिक तरीकों से प्रशिक्षित भी करेगा. डीएफओ मुकेश सैनी ने बताया कि प्रोजेक्ट में उपकरण के साथ ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का प्रस्ताव भी है. ग्रामीण, एनजीओ सहित कर्मचारियों को बताया जाएगा कि जंगल और पहाड़ी की आग को काबू कैसे किया जा सकता है. इसके अलावा उपकरण में ब्लोवर, कटर, वाटर टैंक, गन, फायर वॉच टावर हैं. जानकारों का कहना है कि पहाड़ियों और जंगलों में लगी आग पर काबू पाना मुश्किल है. तेज हवा के साथ आग आगे बढ़ती जाती है. फिर भी उपकरण और ट्रेनिंग सेंटर से कुछ फायदा मिलेगा.


​RBSE Board Result 2023: राजस्थान बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें