National Voters Day 2023: भरतपुर में नए मतदाताओं की संख्या करीब एक लाख बढ़ गई है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 17 लाख 21 हजार 499 मतदाता थे. 2023 के विधानसभा चुनाव में 18 लाख 18 हजार 863 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. भरतपुर में एक लाख नए वोटर्स पहली बार विधानसभा चुनाव के साक्षी बनेंगे.
जिला कलेक्टर ने की लोकतंत्र का भागीदार बनने की अपील
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर लोकतंत्र का भागीदार बनने की अपील की है. उन्होंने वोट देने को पवित्र काम बताते हुए नए मतदाताओं से लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा कायम करने का आह्वान किया. आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के असर पर जिला कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई.
महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने पर जोर
कलेक्टर ने महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर भी जोर दिया. राजस्थान के भरतपुर जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा रहे. भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में 15 कर्मचारियों को उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में 15 कर्मियों के मिला सम्मान
उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि सुपरवाइजर तुषार त्यागी, बीएलओ हरीश चन्द्र सिंह, बीएलओ जितेन्द्र शर्मा, बीएलओ हरभान, बीएलओ जगदीश सिंह, बीएलओ मुख्तयार सिंह, बीएलओ बृजराज सिंह, बीएलओ नवीन कुमार बंसल, बीएलओ राजेश कुमार, बीएलओ योगेन्द्र सिंह, बीएलओ चन्द्रहंस, बीएलओ चंदन सिंह, बीएलओ गोपाल शर्मा, बीएलओ लक्ष्मण सिंह और कार्यालय के कार्मिक गिरधारी लाल को निर्वाचक प्रक्रिया में उत्कृष्ट काम करने के लिए सम्मानित किया गया.
पहली बार वोट डालने जा रहे वोटरों को प्रेरित करना लक्ष्य
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य पहली बार वोट डालने जा रहे वोटरों को प्रेरित करना है. कलेक्ट्रेट के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.