Rajasthan News: देश मे पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. हालात यह है कि राजस्थान (Rajasthan News) में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है. इन बढ़ते दामों के कारण पिछले एक साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद भी बढ़ी है. बढ़ोतरी भी कोई सामान्य नहीं है. साल 2020 की तुलना में साल 2021 में 150 प्रतिशत ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों बिक्री दर में बढ़ोत्तरी हुई है. खास बात यह है की राज्य सरकार से लेकर नगर निकाय भी इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी दे रही हैं. साथ ही चार्जिंग पॉइंट लगाने के लिए भी बजट में घोषणा की जा चुकी है. इससे दो फायदे हैं- पहला यह कि इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में आने से लोगों के जेब खर्च पर इजाफा हुआ है और पर्यवारण दूषित होने से बचेगा.


देश का पहला राज्य जहां इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी बढ़ी


देश में साल 2020 में 1.22 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बिके थे जो साल 2021 में 150 से ज्यादा प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3.29 लाख वाहन बिके. इसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 66 हजार 704, कर्नाटक में 33हजार 302, तमिलनाडु में 30 हजार 2, महाराष्ट्र में 23 हजार 622, दिल्ली में 2 लाख 45 हजार 809, बिहार में 23 हजार 81, तेलंगाना में 17 हजार 839, असम में 15 हजार 635,  राजस्थान में 13 हजार 953, गुजरात मे 9,778, अन्य जगह 5,312 वाहनों की बिक्री हुई.


सब्सिडी देने की तैयारियां जोरो पर, 37 चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारियां शुरू हो रही है


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान सरकार इलेक्ट्रिक 50 हजार से 3 लाख रुपए तक छूट देने की तैयारी कर रही है. वहीं परिवहन विभाग नई पॉलिसी बना रहा है. इसी बीच उदयपुर में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए 37 चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है. इतना ही नहीं, उदयपुर नगर निगम ने भी अपने बजट में 3000-4000 रुपए इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर छूट की घोषणा कर दी है.


यह भी पढ़े


Rajasthan के भरतपुर में बिजली कटौती ने किया परेशान, मोबाइल की टॉर्च से पढ़ाई करने को मजबूर हैं बच्चे


 रामनवमी के दिन लाउडस्पीकर बजाने को लेकर पुलिस और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों में हुई तकरार