Rajasthan News: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का निकला ड्रा, अजमेर के 151 बुजुर्ग हवाई और 1356 ट्रेन यात्रा के लिए चुने गए
Pilgrimage Scheme of Rajasthan: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ दर्शन योजना के तहत राज्य के 60 साल से अधिक आयु सीमा वाले बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई जाती है. इस साल कुल 40 हजार लोगों को लाभ मिलेगा.
![Rajasthan News: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का निकला ड्रा, अजमेर के 151 बुजुर्ग हवाई और 1356 ट्रेन यात्रा के लिए चुने गए 151 elders of Ajmer selected for air and 1356 train journey for senior citizen pilgrimage scheme of Rajasthan ANN Rajasthan News: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का निकला ड्रा, अजमेर के 151 बुजुर्ग हवाई और 1356 ट्रेन यात्रा के लिए चुने गए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/275f2c8cd666a48561a44b34d18e273a1685009330576271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajmer News: देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में लॉटरी निकाली गई. यह अतिरिक्त जिला कलक्टर देविका तोमर की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय कमेटी के देखरेख में हुआ. लॉटरी के आधार पर 1507 यात्रियों का चयन किया गया. इनमें 151 यात्रियों का चयन हवाई यात्रा और 1356 यात्रियों का चयन ट्रेन से यात्रा के लिए हुआ है.जिला कलेक्टर कार्यालय में आईटी विभाग के समन्वय से यह लॉटरी निकाली गई.
क्या है वरिष्ठ नागरिक तीर्थ दर्शन योजना
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ दर्शन योजना के तहत राज्य के 60 साल से अधिक आयु सीमा वाले बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई जाती है. राज्य सरकार के बजट (2023-24) के अनुसार एक वर्ष में कुल 40 हजार वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा करवाई जाएगी. इनमें 36 हजार वरिष्ठजन रेलमार्ग से और चार हजार वरिष्ठजन हवाई मार्ग से यात्रा करेंगे.यह योजना 2013 में शुरू हुई थी. उस समय सिर्फ रेल मार्ग से यात्रा करवाई जाती थी. उसके बाद 2016 में हवाई यात्रा को भी इसमें जोड़ा गया.
इन तीर्थ स्थानों की कराई जाती है यात्रा
ट्रेन से जगन्नाथपुरी, द्वारकापुरी-सोमनाथ, तिरुपति, रामेश्वरम-मदुरई, वैष्णोदेवी-अमृतसर, मथुरा-वृंदावन, प्रयागराज-वाराणसी, गंगासागर (कोलकाता), उज्जैन-ओंकारेश्वर, सम्मेद शिखर-पावापुरी, कामाख्या (गुवाहाटी), बिहार शरीफ, हरिद्वार- ऋषिकेश और वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जाती है. इसके अलावा हवाई जहाज से पशुपतिनाथ-काठमांडू नेपाल की यात्रा करवाई जाती है.
तीर्थ दर्शन पर जाने के लिए पात्रता क्या है
आवेदक राजस्थान का निवासी हो, जिसकी उम्र 60 साल से अधिक हो और वह आयकरदाता न हो. आवेदक द्वारा पूर्व में इस योजना का लाभ नहीं लिया हो. शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक बीमारी से ग्रसित न हो. ऐसे लोग इस योजना के लिए आवदेन कर सकते हैं. आवदेन प्रक्रिया के बाद लॉटरी द्वारा चयन किया जाता है.
ये भी पढ़ें
Bharatpur: भरतपुर: भगवान परशुराम की शोभायात्रा के बीच दो पक्षों के बीच पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)