Jaipur News: राजस्थान भाजपा में आज कुल 17 लोगों ने जॉइन किया है. जिममें कुछ नेता और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी भी हैं. जिसमें पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल नवल, बैरवा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष लालाराम बैरवा, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी कैलाश वर्मा, सेवानिवृत आईएएस हनुमान सिंह भाटी, पूर्व आईपीएस डॉ. महेश भारद्वाज, कुंवर राव गगन सिंह, सेवानिवृत आयुक्त ओमप्रकाश मीणा, सेवानिवृत डीईओ राजाराम मीणा, सेवानिवृत शिक्षा निदेशक बहादुरसिंह गुर्जर, ओमप्रकाश बागडा, रिटायर्ड आयकर आयुक्त नरेन्द्र गौड, भूदेव देवडा, दयानंद सक्क्रवाल, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी खेमराज खोलिया, धनेश्वर आहारी और प्रशासनिक सेवा के माताराम रिणवा ने भाजपा किस सदस्यता ली है. 


भाजपा देती है सुशासन 
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने सदस्यता कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश के सभी समाजों में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने को लेकर उत्साह और उत्सुकता है. कांग्रेस सरकार से प्रदेश का हर तबका तंग है. इसलिए सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में भी दलित समाज से बड़ी संख्या में पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. विभिन्न समाजों से आए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों में विश्वास रखते हुए बिना किसी शर्त के भाजपा को चुना है. प्रदेश की जनता अब मन बना चुकी है, आगामी चुनावों में युवा, किसान और दलित विरोधी कांग्रेस सरकार को प्रदेश की जनता उखाड़ फेंकेगी. 


सीपी जोशी ने सभी का स्वागत किया
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों को भाजपा परिवार स्वागत करता है. राजस्थान में एक सिलसिला चल पड़ा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में लोगों की भाजपा के प्रति अटूट आस्था है. आज प्रदेश में कांग्रेस की महा भ्रष्ट सरकार ने बिजली कटौती, महंगे बिजली बिल, पेपर लीक, पेट्रोल-डीजल पर वैट, महिला अपराध, युवाओं और किसानों से वादाखिलाफी के साथ प्रदेश के हर वर्ग को चोट पहुंचाई है. सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों को पता है कि सुशासन देने वाली कोई पार्टी देश और प्रदेश में है तो वह भाजपा है. 


चंद्रयान की चर्चा हुई 
केंद्रीय कानून राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सदस्यता कार्यक्रम में देशसेवा करने के लिए हमें किसी माध्यम से फर्क नहीं पडता. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का भाजपा परिवार में स्वागत और अभिनंदन करता हूं. आज देश को प्रधानमंत्री मोदी के रूप में मजबूत नेतृत्व वाली सरकार मिली है. कल का दिन भारतवासियों के लिए गौरव का दिन था. भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बना. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: बांसवाड़ा में विस चुनाव के लिए दावेदारी पेश करने के दौरान भिड़े कांग्रेस नेता, देखते-देखते मच गया बवाल