National Scout Guide Jamboree: पाली में 'मिनी इंडिया' का दर्शन, इन जबरदस्त एक्टिविटी में स्काउट गाइड ने दिखाया दम
Rajasthan News: 18वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रमों ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया. देश के विभिन्न प्रांतों की कला संस्कृति देख लोग अभिभूत हुए.
National Scout Guide Jamboree: पाली (Pali) जिले के रोहट में इन दिनों मिनी इंडिया (Mini India) का दर्शन हो रहा है. 18वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी के दूसरे दिन सामूहिक बैंड वादन सहित विविध स्पर्धाएं हुईं. रंगारंग कार्यक्रमों से देश के विभिन्न प्रांतों की कला संस्कृति जीवंत हो रही हैं, वहीं साहसिक गतिविधियों के माध्यम से ’सक्षम और समर्थ युवा भारत’ का संदेश भी प्रवाहित हो रहा है. जम्बूरी के दूसरे दिन मरुभूमि की वीरांगनाओं का स्कार्फ और शॉल भेंट कर सम्मान किया गया.
संस्कृतियों का संगम देख अभिभूत हुए राज्यमंत्री
मुख्य अतिथि के तौर पर गृह एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेंद्र यादव भी जम्बूरी में पहुंचे. स्काउट स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने मंत्री का स्वागत करते हुए जम्बूरी की जानकारी दी. राज्यमंत्री यादव ने स्काउट गाइड से संवाद करते हुए जम्बूरी की व्यवस्थाओं को सराहा.
स्काउट्स के दल ’नाइट हाइक' को किया रवाना
गृह राज्यमंत्री ने आर्य ने राष्ट्रीय जम्बूरी परिसर में हरी झंडी दिखाकर स्काउट्स के दल ’नाइट हाइक’ को रवाना किया. उनके साथ स्काउट स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य भी मौजूद रहे. नाइट हाइक दल नजदीकी गांवों में रात को रुक कर ग्रामीण गतिविधियों और संस्कृति के बारे में जानने का प्रयास करेंगे. यादव ने जम्बूरी में स्काउट्स एंड गाइड्स के बनाए कैंप में सुविधाओं का अवलोकन किया.
जम्बूरी में गुजराती संस्कृति ने मोहा मौजूद मन
जम्बूरी में सांस्कृतिक संध्या के दौरान गुजरात नाइट (Gujarat Night) का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुजरात (Gujarat) से आए स्काउट-गाइड ने गरबा डांडिया (Garba Dandiya) का प्रदर्शन किया. साथ ही परंपरागत लोक नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति दी. राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव, स्काउट स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य, रोहट प्रधान सुनीता राजपुरोहित समेत देश-विदेश से आए हजारों स्टूडेंट्स और गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Khatu Shyam Mandir: खाटू श्यामजी मंदिर के पट खुलने की आई नई डेट, जानें- कब हो सकेंगे दर्शन?