(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: बैंक परिसर में बुजुर्ग के पैर छूते ही गायब हुए ढाई लाख रुपए, पानीपत से कोटा आया था ठग, ग्वालियर से पकड़ा गया
Kota News: बुजुर्ग के साथ ठगी पर पुलिस एक्टिव हुई. लोकेशन पर जाकर सीसीटीवी चेक किए.आम सूचनाएं एकत्रित की गईं और तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए.सीसीटीवी हुलिए के आधार पर ठग ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया.
कोटा: शातिर ठग पहले विश्वास में लेते हैं,सामने वाले का काम करते हैं, उन्हें अपनी बातों में ऐसा उलझाते हैं कि वह सुधबुध ही खो बैठते हैं. बाद में पता चलता है कि उनकी जेब से लाखों रुपए गायब हो गए या उनके साथ कोई फ्रोड हो गया है.ऐसा ही एक मामला कोटा में सामने आया है. जब एक व्यक्ति ने एक बुजुर्ग को अपनी मीठी बातों में उलझाया और उनके पास से ढाई लाख रुपए की ठगी कर ली.पुलिस को जब शिकायत मिली तो प्रयास किए गए लेकिन शातिर ठग पुलिस की हत्थे नहीं चढ रहा था.बडी मुश्किल से उसे गिरफ्तर किया गया.
बैंक की पर्ची जमा करते हुई वाकदाके बाद कैसे हुई ठगी
बीते साल 24 नवंबर को 69 साल के मोती लाल जैन निवासी 3 ए 18 महावीर नगर ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि घर से मेरे और मेरी पत्नी के खाते में पैसे जमा कराने के लिए 2.50 लाख रुपये लेकर आया था.बैंक परिसर के अन्दर एक लड़का मिला.उसने हल्के आसमानी रंग की टी शर्ट पहन रखी थी.उसकी उम्र करीब 35 साल थी.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उस व्यक्ति ने बैंक परिसर में मेरे पास आते ही पैर छुए और कहा कि आप बुजुर्ग हैं परेशान मत होइए में आपको बैंक में पैसे जमा कराने में आपकी मदद करता हूं.उस व्यक्ति ने मेरे से जमा पर्ची मांगी मैनें जमा पर्ची उसको दे दी, उसने कहा ये पर्ची फटी हुई है. मेरे से कहा कि मैने पर्ची अंदर दे दी है.आप मुझे पैसे दे दो.इस प्रकार उस अज्ञात लड़के द्वारा मुझे पर्ची का बहाना बना कर मेरे से रुपए लेकर उस राशि को बैंक में जमा नहीं करके मेरे साथ धोखाधड़ी कर दी और रफूचक्कर हो गया. जबतक कुछ समझ पता तब तक वह बाहर से भी गायब हो गया था.
पुलिस की गिरफ्त में कैसा आया ठग
बुजुर्ग के साथ ठगी होने पर पुलिस एक्टिव हुई. लोकेशन पर जाकर सीसीटीवी चेक किए.आम सूचनाएं एकत्रित की गईं और तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए.सीसीटीवी हुलिए के आधार पर व मोबाइल लोकेशन से आरोपी को ट्रेस किया गया.पुलिस ने ग्वालियर मध्य प्रदेश से हरियाणा के पानीपत निवासी 46 साल के दीपक कुमार गिरफ्तार किया. अब पुलिस उससे पूछताछ कर ठगी की अन्य वारदातों के बारे में पता लगा रही है.