Rajasthan IPS Transfer List: राजस्थान सरकार  (Rajasthan Government) ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 20 अधिकारियों के शनिवार को तबादले (Transfer) किए. इसके तहत 8 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं. कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार आईपीएस पी रामजी को जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक पद पर तैनात किया गया है. इस पद से नवज्योति गोगोई को हटाकर जोधपुर का पुलिस आयुक्त बनाया गया है. वहीं, बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार को महानिरीक्षक (एटीएस) पद पर तैनात किया गया है. आईपीएस ओमप्रकाश को बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पद पर तैनात किया गया है. तबादलों के तहत सत्येंद्र सिंह अब उपमहानिरीक्षक (एसओजी) होंगे. इसी तरह हनुमानगढ़, जैसलमेर, भरतपुर, चुरू, नागौर, चित्तौड़गढ़, टोंक और भिवाड़ी (अलवर) के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं.


20 IPS अफसरों के तबादले


पी रामजी- महानिरीक्षक, जोधपुर रेंज 
नवज्योति गोगोई- पुलिस कमिश्नर,जोधपुर 
प्रफुल्ल कुमार- IG, एटीएस जयपुर 
ओमप्रकाश- IG, बीकानेर रेंज 
सत्येंद्र सिंह- DIG, SOG जयपुर 
हरेंद्र कुमार महावर- DIG, SSB, जोधपुर 
राजेश सिंह- DIG, पुलिस रेलवे जयपुर 
प्रीति जैन- SP, चित्तौड़गढ़ 
अजय सिंह- SP, हनुमानगढ़ 
डॉ.रामेश्वर सिंह- SP, भरतपुर 
भंवर सिंह नाथावत- SP, जैसलमेर 
गौरव यादव- SP, SOG जयपुर 
राममूर्ति जोशी- SP, नागौर 
अभिजीत सिंह- SP, CID जयपुर 
दिगंत आनंद- SP, चूरू
वंदिता राणा- पुलिस उपायुक्त,पश्चिम जोधपुर शहर
शांतनु कुमार सिंह- SP, भिवाड़ी अलवर 
देवेंद्र कुमार विश्नोई- कमांडेंट, 5वीं बटालियन, RAC,जयपुर 
मनीष त्रिपाठी- SP, टोंक
नारायण टोगस- पुलिस उपायुक्त, क्राइम जयपुर कमिश्नरेट


बदले गए थे 23 जिलों के कलेक्टर
बता दें कि, हाल ही में राजधानी जयपुर सहित 23 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए थे. मुख्यमंत्री कार्यालय में विशिष्ट सचिव राजन विशाल को जयपुर का नया कलेक्टर बनाया गया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में हिमांशु गुप्ता को जिला कलेक्टर बनाया गया था. हिमांशु गुप्ता वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. हिमांशु भरतपुर से तबादले के बाद जोधपुर आए हैं. हिमांशु मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. हिमांशु ने बिट्स पिलानी से बीटेक किया है और कम समय में ही एक बेहतरीन अधिकारी के रूप में अपनी पहचान कायम की है. अजमेर में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्रदेश की पहली ई-लाइब्रेरी स्थापित की थी.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: झाड़-फूंक के नाम पर 45 साल के शख्स ने किशोरी से किया रेप, माता-पिता को बहाने से भेजा दूसरे गांव 


Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में सामने आए कोरोना के 14829 नए केस, 17 मरीजों की हुई मौत