जयपुर: राजस्थान में निर्वाचन विभाग के पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 199 विधानसभा क्षेत्रों में 19 लाख 89,182 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. इनमें 10 लाख 18 हजार 685 महिला मतदाता और 9 लाख 70 हजार 497 पुरुष मतदाता हैं.अभी तक राज्य में कुल पांच करोड़ 11 लाख 64 हजार 685 मतदाता पंजीकृत हैं.इनमें 2 करोड़ 44 लाख 72 हजार 600 महिलाएं और दो करोड़ 66 लाख 92 हजार 49 पुरुष मतदाता हैं.मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शासन सचिवालय में राज्य के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर सभी 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया गया है.उन्होंने बताया कि  सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा उपचुनाव होने से इसकी अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 13 जनवरी 2023 को किया जाएगा.उन्होंने बताया कि 19 लाख 80 हजार 364 नवीन मतदाताओं का मोबाइल नंबर दर्ज होने से वे अपना ई-इपिक, वोटर हेल्प लाइन ऐप और एनवीएसपी (www.nvsp.in) के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.


कितने फीसदी मतदाता बढ़े 


जानकारी के अनुसार इन 199 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने,हटवाने और संशोधन के लिए कुल 38 लाख 64 हजार 426 आवेदन मिले थे. इनमें से 21 लाख 15 हजार 887 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप-6 में कुल 24 लाख 45 हजार 988 आवेदन पत्र और विलोपन के लिए  प्रारूप-7 में सात लाख 93 हजार 361 आवेदन पत्र प्राप्त हुए.उन्होंने बताया कि प्रारूप-6 में जांच के बाद कुल 19 लाख 89 हजार 182 आवेदन-पत्र स्वीकार किए गए.


इसी प्रकार मृत या स्थानान्तरित मतदाताओं के संबंध में प्रारूप-7 के माध्यम से कुल 7 लाख 76 हजार नाम विलोपित किए गए.राज्य के सरदारशहर विधान सभा क्षेत्र को छोड़कर, 199 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12 लाख 12, 983 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. यह गत वर्ष की सूची से 2.43 फीसदी अधिक है.


अक्टूबर में 1.66 लाख जुडेंगे नए मतदाता


निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन संबंधी कानून में नवीन प्रावधान के फलस्वरूप अब साल में 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर के संदर्भ में 17 साल की आयु प्राप्त युवा मतदाता पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं.उक्त प्रावधान के क्रम में,विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान राज्य में  17 साल से  अधिक आयु  चार लाख 16 हजार 685 युवाओं ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है.


विधानसभा चुनाव से पहले की तैयारी


राजस्थान में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. उसी तैयारी में चुनाव आयोग डटा हुआ है.बढ़े हुए मतदाताओं में पुरुषों और महिलाओं की संख्या में ज्यादा अंतर् नहीं है.ऐसे में ये सभी मतदाता निर्णायक की भूमिका में होंगे.सभी दल महिला मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में जारी है सर्दी का सितम, इन शहरों में माइनस में पहुंचा पारा, जानें- ठंड से कबसे मिलेगी राहत