Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में कुछ लोगों को कथित तौर पर धर्म बदलने के लिए मजबूर करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर 25 लोगों को हिरासत में लिया है. भरतपुर के मथुरा गेट पुलिस थाना क्षेत्र की संगम बिहार कॉलोनी में दक्षिणपंथी समूह ने जमकर बवाल मचाया. बताया जा रहा है कि कॉलोनी के एक मकान में धर्म विशेष की प्रार्थना चल रही थी. 


दक्षिणपंथी समूह के कार्यकताओं का आरोप है इस मकान में प्रार्थना सभा के दौरान पुरुषों और महिलाओं को लालच देकर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था.  


20 महिलाओं समेत 28 लोग हिरासत में 
एक दक्षिणपंथी समूह के कार्यकर्ताओं ने घर में प्रवेश किया और वहां कुछ लोगों की पिटाई कर दी. जिसके बाद धर्म परिवर्तन और हंगामे की सूचना पर मथुरागेट पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहां से 20 महिलाओं समेत 28 लोगों को हिरासत में लिया गया. पुलिस को शिकायत में बताया गया कि रीको इलाके में एक घर में लोग धर्म परिवर्तन के लिए इकट्ठा हुए हैं, जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. डीएसपी सुनील शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है.


धर्म परिवर्तन की मिली थी सूचना
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला अध्यक्ष लाखन सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सूचना मिली थी कि एक घर में धर्मांतरण का काम चल रहा है और सभा में करीब 100 लोग एकत्र हुए हैं. उन्होंने कहा कि एक टीम वहां गई थी और कार्रवाई के लिए पुलिस को भी बुलाया गया था. लाखन सिंह ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के कुछ लोगों को उस घर में भेजा गया तो एक महिला ने बताया कि हम यहां लाइब्रेरी चलाते हैं. लेकिन जब वे अंदर घुसे तो पता चला कि लोगों का वहां ईसाईकरण किया जा रहा था. 


लाखन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू लोगों को इलाज के नाम पर बुलाकर सभा की जा रही थी और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति पूजा छोड़कर ईसाई धर्म ग्रहण करने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा था.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में ऑनर किलिंग! पिता और भाई ने मिलकर 20 वर्षीय युवती को मार डाला