Dungarpur Crime News: कहते हैं शादी जीवनभर का साथ होता है. एक बार शादी हो जाए तो दो शरीर का जन्मों का रिश्ता जुड़ जाता है. लेकिन वर्तमान समय में महिला पुरुष एक शादी को तलाक देकर दूसरी कर लेते हैं और जीवन यापन करते हैं. डूंगरपुर की एक महिला एक, दो या तीन नहीं बल्कि 32 बार मंडप में बैठी और शादियां कीं. यह कोई कहानी नहीं, सच्चाई है. मूल रुप से मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली एक 32 साल की महिला ने 32 बार शादी की है. महिला ने अंतिम शादी राजस्थान के डूंगरपुर जिले के युवक से की जो महज 7 दिन ही रही. यह भी सामने आ रहा है कि इस युवती की एक भी शादी 10 दिन से ज्यादा नहीं टिकी. 


शादी के कुछ दिन बाद ससुराल से भाग जाती है युवती
दरअसल मामला अपराध से जुड़ा हुआ है. जबलपुर की रहने वाली रीना ठाकुर उर्फ सीता चौधरी उर्फ काजल चौधरी पर लुटेरी दुल्हन का ठप्पा लग गया है. राजस्थान के डुंगरपुर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. डूंगरपुर निवासी प्रकाश चंद्र भट्ट ने पुल्स में रीना और एक एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. एजेंट ने 5 लाख रुपए लेकर प्रकाश और रीना की शादी कराई थी. शादी के 7 दिन बाद रीना जेवर लेकर घर से भाग गई. 


Congress Chintan Shivir Live: चिंतन शिविर में बोलीं सोनिया गांधी-'केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है'


पहले भी जेल में जा चुकी है
रीना ने ऐसा एक नहीं बल्कि 32 बार किया है. वो पहले भी जेल में रह चुकी है और अन्य जगह के मुकदमों में पिछले दो साल से फरार चल रही थी. आरोपी पहले भी मध्यप्रदेश के नर्वदापुरम जिले के पीपरीया थाने में इसी तरह शादी के बाद पैसे और जेवर लेकर भाग गई थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था जसमें वो गिरफ्तार होकर जेल में भी रही थी. डूंगरपुर के सांगवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने अपील किया कि इस मामले की अभियुक्त रीना ठाकुर ने इस तरह का कृत्य किसी और के साथ किया है तो आकर एफआईआर कराएं. 


पुलिस कांस्टेबल बना दूल्हा और युवती को दबोचा
आरोपी रीना फर्जी आधार कार्ड बनवा कर लोगों को धोखा देकर शादी करती थी. जिससे उसका एड्रेस पुलिस को पता नहीं चल पा रहा था. फिर पुलिस ने योजना बनाई और जबलपुर पहुंची. जहां पता चला कि रीना एक गुड्डी बर्मन नाम की महिला के साथ में रह रही है, जो युवतियों की फर्जी शादी का गिरोह चलाती है. फिर पुलिस ने गुड्डी बर्मन का नंबर लिया और उस पर थाने के कांस्टेबल का फोटो भेजा और कहा कि इस लड़के को शादी करनी है. फिर गुड्डी ने 8 लड़कियों के फोटो भेजे जिसमें रीना का भी था. पुलिस ने रीना को सिलेक्ट किया और उससे मिलने बुलाया और उसे दबोच लिया.


Rajasthan News: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- 'पहले अपना घर ठीक करेंगे, फिर होगी गठबंधन की बात'