नई दिल्ली: गैर सरकारी संस्थान प्रथम ने एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन (ASER-2022) रिपोर्ट जारी कर दी है. यह देश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच किया जाने वाला सर्वे है. बुधवार को संस्था की ओर से जारी सर्वे रिपोर्ट 2022 के लिए है. इससे पहले संस्था ने 2018 में यह सर्वे किया था. बीच के सालों में कोरोना की वजह से यह सर्वे नहीं हो पाया था. आइए देखते हैं कि देश भर में हुए सर्वे में राजस्थान से क्या नतीजे निकल कर आए हैं. 

अशोक गहलोत की सरकार में गिरा शिक्षा का स्तर?

अगर सर्वे के नतीजों को देखेंगे तो राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में गिरावट दर्ज की गई है. इसे इस प्रकार से समझ सकते हैं. असर-2022 के सर्वे के मुताबिक राजस्थान के गांवों के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में कक्षा-5 में पढ़ने वाले केवल 6.3 फीसदी बच्चे ही अंको में भाग देना जानते हैं. जबकि 2018 में ऐसे बच्चों की संख्या  14. 1 फीसदी थी.

इस सर्वे में एक और चौकाने वाली बात सामने आई है. वह यह है कि राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा आठ के 67 फीसदी बच्चे कक्षा-दो की किताब नहीं पढ़ सकते हैं. जबकि 2018 में ऐसे बच्चों की संख्या 74.6 थी. वहीं कक्षा-आठ के केवल 29.1 फीसदी बच्चे ही अंकों में भाग देना जानते हैं. जबकि 2018 में ऐसे बच्चों की संख्या 34.3 फीसदी थी. आइए देखते हैं कि ASER-2022 के सर्वेक्षण के नतीजे क्या हैं. 

क्रम संख्या                                                        सवाल 2022 (आंकड़े % में) 2018 (आंकड़े % में)
1 6 से 14 साल की आयु के कितने बच्चों का नामांकन सरकारी  स्कूलों में हुआ है. 68.5 60
2 सर्वे के समय कितने फीसदी बच्चे स्कूलों में मौजूद थे. जिनका नामांकन हुआ है. 73.6 75.1
3 छह से 14 साल की आयु के वे बच्चे जिनका नाम प्राइवेट स्कूलों में लिखा गया है. 29.4 35.8
4 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के वे बच्चे जो पैसा देकर ट्यूशन पढ़ते हैं. 4.6 4.5
5 सरकारी स्कूलों में कक्षा तीन में पढ़ने वाले उन छात्रों की संख्या जो कक्षा दो की किताब पढ़ सकते हैं. 7.7 10.3
6 सरकारी स्कूलों की कक्षा तीन में पढ़ने वाले उन छात्रों की संख्या जो संख्याओं को घटना जानते हों. 4.9 8.1
7  सरकारी स्कूलों की कक्षा- पांच में पढ़ने वाले उन छात्रों की संख्या जो कक्षा दो की किताबों को पढ़ सकते हैं. 31.5 39.1
8 सरकारी स्कूलों की कक्षा-पांच के उन बच्चों की संख्या जो अंकों में भाग देना जानते हैं. 6.3 14.1
9 सरकारी स्कूलों में कक्षा-आठ के उन बच्चों की संख्या जो कक्षा-दो कि किताबें पढ़ सकते हैं. 67.1

74.6

10 सरकारी स्कूलों में कक्षा-आठ में पढ़ने वाले उन छात्रों की संख्या जो अंकों में भाग देना जानते हों. 29.1

34.3

ये भी पढ़ें:- Weather Update: छाए रहेंगे बादल, शाम को दिल्ली NCR समेत इन इलाकों में होगी बारिश, पढ़ें IMD का नया अलर्ट